scriptCG Crime News: बेटा ने ईंट से मारकर कर दी पिता की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार | CG Crime News: Son killed his father by hitting him with a brick | Patrika News
रायगढ़

CG Crime News: बेटा ने ईंट से मारकर कर दी पिता की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG Crime News: रायगढ़ जिले में मामूली विवाद में एक शराबी बेटा ने अपने पिता पर ईट से प्रहार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रायगढ़Jan 03, 2025 / 12:24 pm

Shradha Jaiswal

Death

Death

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मामूली विवाद में एक शराबी बेटा ने अपने पिता पर ईट से प्रहार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में लैलूंगा पुलिस ने बताया कि एक जनवरी को ग्राम सोनाजोरी निवासी धोबाराम राउत ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम दिलेश्वर नागवंशी ने उसे सूचना दी कि उसके पिता रतिराम नागवंशी घर के बरामदे में घायल पड़े हैं।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

मामूली विवाद के चलते गई जान

इससे धोबाराम मौके पर पहुंचकर देखा तो रतिराम नागवंशी के सिर, माथे, आंख और कनपटी पर गंभीर चोट के निशान थे। पूछताछ करने पर दिलेश्वर ने बताया कि उसने ईट से मारपीट की थी। इसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपी दिलेश्वर नागवंशी को हिरासत में लिया। पूछताछ में वह बताया कि 27 दिसंबर को वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल गया था और साली के घर छोड़ आया। 31 दिसंबर की दोपहर आया तो दोनों में विवाद हुआ। इससे दिलेश्वर ने गुस्से में आकर ईट से अपने पिता के सिर और चेहरे पर हमला कर दिया।
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही रात भर घायल अवस्था में पडे़ होने के कारण उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक के शव का निरीक्षण और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी दिलेश्वर नागवंशी को हत्या के अपराध धारा 103(1) बीएनएस के तहत गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Hindi News / Raigarh / CG Crime News: बेटा ने ईंट से मारकर कर दी पिता की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो