scriptनाराजगी! बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, देर शाम समझाइश के बाद खुला जाम | Resentment! Troubled by power cut, villagers blocked the road | Patrika News
रायगढ़

नाराजगी! बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, देर शाम समझाइश के बाद खुला जाम

CG News: रायगढ़ जिले में बिजली कटौती से परेशान होकर शुक्रवार की सुबह छाल मार्ग पर आधा दर्जन से भी अधिक गांव के ग्रामीणों ने चक्काजाम शुरू कर दिया।

रायगढ़Jan 04, 2025 / 12:35 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बिजली कटौती से परेशान होकर शुक्रवार की सुबह छाल मार्ग पर आधा दर्जन से भी अधिक गांव के ग्रामीणों ने चक्काजाम शुरू कर दिया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की समझाईश दी। इसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: अवैध कनेक्शन की जांच होगी तेज

CG News: क्काजाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि घरघोड़ा क्षेत्र के कई गांव में इन दिनों हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इससे एक सप्ताह से अधिक समय से बिजली कटौती की जा रही है। इससे ग्रामीण काफी परेशानी हो रहे हैं। उनका कहना है कि इन दिनों खेती-किसानी का भी समय है। बिजली नहीं होने के कारण पानी के बगैर फसल तो चौपट होती ही है साथ ही हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाया जाता है।
बताया जा रहा है कि इन दिनों घरघोड़ा क्षेत्र के आसपास के गाव खोखरोआमा, भेंगारी, चारमार, देऊरमाल, डोंगाभौना, सिंघीझाप, बिलासखार, डेहरीडीह, पानीखेत गांव हाथियों का रहवास बन गया है। इससे शाम होते ही जंगली हाथी घुसकर जमकर तबाही मचा रहे हैं। हाथियों के गांव के करीब आते ही पूरे गांव की लाइन काट दी जाती है। इससे अंधेरा होने की वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसी बात को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को सुबह से ही घरघोड़ा क्षेत्र के टेंडा नावापारा चौक पर चक्काजाम शुरू कर दिया।

रखी गई ये मांगें

पिछले दिनों बिजली करंट की चपेट में आने के एक साथ तीन हाथियों की हुई मौत के बाद विभाग अलर्ट हो गया है। मौजूदा समय में घरघोड़ा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक गांव हाथी प्रभावित क्षेत्र है। इससे जैसे ही हाथी जंगल से निकलते हैं तो लाइट बंद कर दी जा रही है। इधर बिजली बंद होने से खेतों में नई फसल प्रभावित हो रही है।
साथ ही हाथियों द्वारा फसल का नुकसान होने पर वन विभाग द्वारा समय पर न तो आंकलन नहीं किया जाता और मुआवजा भी बहुत कम दिया जा रहा है। ऐसे में मुआवजा ज्यादा दिया जाए व हाथी खेत की तरफ आती है तो सिर्फ आउटर की ही लाइट बंद हो, बस्ती का लाइट चालू रखने की मांग की जा रही है।

आश्वासन के बाद समाप्त हुआ प्रदर्शन

चक्काजाम की जानकारी मिलते ही वन विभाग, बिजली विभाग, राजस्व विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस बीच पूरे दिन ग्रामीणों की समझाईश देती रही, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अडे़ रहे। ऐसे में तीनों विभाग ने मिलकर ग्रामीणों के साथ सहमति बनाई कि अगर आउटर में हाथी आएगी तो आउटर का ही बिजली बंद होगी। बस्ती में चालू रहेगी। साथ ही फसल का वन विभाग द्वारा तत्काल आंकलनकर राजस्व विभाग को भेजा जाएगा, ताकि समय पर उनको मुआवजा मिल सके। ऐसे में तीनों विभाग से सहमति बनने के बाद शाम करीब पांच बजे चक्काजाम समाप्त हुआ।
इधर बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उक्त क्षेत्र में अवैध कनेक्शन व हुकिंग ज्यादा है। चक्काजाम के बाद वन विभाग के साथ यह तय किया गया है कि अवैध कनेक्शन व हुकिंग को विच्छेद किया जाएगा। वहीं जिन लोगों के द्वारा हुकिंग कर बिजली चोरी करते पकड़ा जाएगा तो संबंधितों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी। वहीं लूज बिजली तारों को भी दुरूस्त किए जाने की बात कही जा रही है।
घरघोड़ा के तहसीलदार मनोज गुप्ता ने कहा की चक्काजाम की सूचना मिलने पर वन विभाग, बिजली विभाग व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी और ग्रामीणों के साथ उनकी मांगों पर सहमति बनी है। इसके बाद शाम को चक्काजाम समाप्त हुआ है।

Hindi News / Raigarh / नाराजगी! बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, देर शाम समझाइश के बाद खुला जाम

ट्रेंडिंग वीडियो