scriptChhattisgarh News: सोने के 17 पदक चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, अब सलाखों के पीछे कटेगी जिंदगी | The cunning accused who stole 17 gold medals has been arrested, now he will spend his life behind bars | Patrika News
रायगढ़

Chhattisgarh News: सोने के 17 पदक चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, अब सलाखों के पीछे कटेगी जिंदगी

Chhattisgarh News: रायगढ़ में चोरी के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी किए गए सोने के 17 पदक जब्त किया गया है। यह कार्रवाई घरघोड़ा पुलिस ने की है।

रायगढ़Aug 28, 2024 / 03:22 pm

Shradha Jaiswal

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चोरी के मामले बढ़ते जा रहे है। हालही में एक मामला सामने आया है जहा चोर के पास से सोने के 17 पदक जब्त किया गया है। बता दे कि फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई घरघोड़ा पुलिस ने की है।
यह भी पढ़ें

CG New Governor: रामेन डेका होंगे छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल, जानिए उनके बारे में..

Chhattisgarh News: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीरो बाई राठिया बीते 5 सितंबर 2023 की सुबह खेत काम करने गई थी। उसकी गैरमौजूदगी में उसके घर से सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे। ऐसे में उसने मामले की रिपोर्ट पुलिस से की। पुलिस ने धारा 457, 380, 34 आईपीसी के तहत दर्ज कर प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी दुष्यंत यादव (21 साल) नूनदरहा घरघोड़ा को गिरफ्तार किया था। उक्त आरोपी ने जोगेन्द्र बेहरा के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकारकी थी। घटना के बाद से जोगेन्द्र बेहरा फरार था। उसकी लगातार पतासाजी के बाद जोगिंदर बेहरा के फरार रहने पर पुलिस ने धारा 173(8) के तहत कार्रवाई कर चालान पेश कर दिया था।
इसी बीच बीते सोमवार को घरघोड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी जोगेन्द्र बेहरा ग्राम रैरूमाखुर्द धरमजयगढ़ में छिपा हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर 17 सोने का पदक, जिनका वजन लगभग 5.5 ग्राम और कीमत लगभग 30,000 है उस बरामद कर लिया है। जोगेन्द्र बेहरा को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

1. चोरों के हौसले बुलंद! एक साथ 3 दुकानों को बनाया निशाना, 1 लाख से अधिक रुपए लेकर हुए फरार

बेमेतरा जिला के थानखहरिया में बीती रात एक साथ चार दुकानों में चोरी की घटना हुई है। नगर के जयस्तंभ चौक में संचालित हरिओम जोधपुर के काउंटर से 50 हजार नकदी, दीपक पटेल 450 हजार व विनोद शर्मा के 7 हजार पार हो गए। सभी व्यापारियों ने शटर का ताला टूटना बताया है, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है। यहां पढ़े पूरी खबर…

2. व्यापारी के कार से दिनदहाड़े हुई लाखों की चोरी, पलक झपकते बैग पार…CCTV में कैद हुआ शातिर

रायपुर से कवर्धा कैश कलेक्शन के लिए आए एक व्यापारी को रेस्टोरेंट में खाना खाना महंगा पड़ गया। उसे एक थाली की कीमत 2 लाख 22 हजार रुपए चुकानी पड़ी। कार में पैसे रखकर खाना खाने की भारी कीमत चुकानी पड़ी। मौके का फायदा उठाकर एक चोर ने कार में रखी नकदी पार कर दी। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। यहां पढ़े पूरी खबर…

Hindi News/ Raigarh / Chhattisgarh News: सोने के 17 पदक चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, अब सलाखों के पीछे कटेगी जिंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो