CG Suspended: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तमनार सेवा सहकारी समिति में भौतिक सत्यापन के दौरान 2611 क्विंटल धान कम मिला। समिति के पदाधिकारियों ने उक्त धान की खरीदी तो दर्ज की है, लेकिन समिति में वह धान था ही नहीं। इस अनियमित्ता को लेकर सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक, ऑपरेटर, फड़ प्रभारी व बारदाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।
वहीं अपैक्स बैंक द्वारा मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक को भी हटा दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार तमनार सेवा सहकारी समिति में चल रही धान खरीदी में गड़बड़ी की जानकारी जिला प्रशासन को मिल रही थी। उक्त शिकायतों के आधार पर 15 जनवरी को उप पंजीयक सहकारिता व अन्य संबंधित विभाग की संयुक्त टीम जांच के लिए सेवा सहाकारी समिति पहुंची। समिति में जब ऑनलाइन खरीदी के आंकड़ों के आधार पर भौतिक सत्यापन किया गया तो वहां काफी बड़ी मात्रा में धान कम मिला।
CG Dhan Kharidi: ऑनलाइन रिकार्ड के अनुसार उक्त समिति में खरीदी की गई धान की मात्रा में 6529 बोरी धान अर्थात 2611.60 क्विंटल धान कम मिला। इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपए आंकी गई है। उक्त धान की खरीदी तो दिखाई गई है, लेकिन समिति में उक्त धान नहीं मिली।
इसको लेकर संयुक्त जांच टीम ने सहायक समिति प्रबंधक निलाद्री पटनायक, कम्प्यूटर ऑपरेटर मधुबाला पटनायक, फड़ प्रभारी भरत लाल राठिया व बारदाना प्रभारी शिव शंकर भगत को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया, लेकिन समय पर संतोषप्रद जवाब किसी नहीं दिया। ऐसे में सहायक प्रबंधक सहित अन्य को निलंबित कर दी गई है। अब इस मामले में सहाकारिता विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अपैक्स बैंक के पर्यवेक्षक को भी हटाया
जिले के सभी सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी के कार्य की मॉनिटरिंग करने के लिए अपैक्स बैंक द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाता है, लेकिन यहां नियुक्त पर्यवेक्षक सुरेंद्र साव को उक्त गड़बड़ियों की भनक तक नहीं लगी। इससे यह स्पष्ट होता है कि सही तरीके से मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है। इस तरह कार्य में लापरवाही को लेकर उक्त पर्यवेक्षक को भी समिति से हटा दिया गया है।
सहकारिता विभाग के उप संचालक सीएल जायसवाल ने कहा की तमनार सेवा सहकारी समिति में संयुक्त रूप से जांच की गई थी, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर समिति के पदाधिकारियों को निलंबित किया गया है। एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है।
Hindi News / Raigarh / खुला राज! धान खरीदी में 80 लाख की हुई गड़बड़ी, सहायक प्रबंधक सहित 4 कर्मचारी निलंबित..