scriptCG Road Accident: दो बाइक में हुई जोरदार टक्कर, उपचार के दौरान एक युवक की गई जान | CG Road Accident: A massive collision between two bikes | Patrika News
रायगढ़

CG Road Accident: दो बाइक में हुई जोरदार टक्कर, उपचार के दौरान एक युवक की गई जान

CG Road Accident: रायगढ़ जिले में दो बाइक में आमने-सामने टक्कर होने से एक बाइक चालक की उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह मौत हो गई।

रायगढ़Jan 18, 2025 / 12:49 pm

Shradha Jaiswal

Accident

Accident

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो बाइक में आमने-सामने टक्कर होने से एक बाइक चालक की उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सक्ति जिला डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुसमंडा निवासी जुगलाल धृतलहरे पिता ननकुराम धृतलहरे (43 वर्ष) रोजी-मजदूरी का काम करता था।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: दो बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

CG Road Accident: दो बाइक में हुआ आमना-सामना

CG विगत 10 जनवरी को उसके ससुर की तबीयत खराब होने से वह उसे उपचार के लिए रायगढ़ लेकर आया। तीन दिनों के उपचार के बाद 13 जनवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उसे लेकर अपने ससुराल ग्राम छर्रा में छोड़ा और शाम करीब 4.30 बजे अपनी प्लेटिना बाइक से अपने घर जा रहा था। वह अपने गांव के समीप पहुंचा ही था कि उसी गांव में रिश्तेदारी में आया एक युवक अपनी बाइक से तेजी में जा रहा था। इस बीच दोनों की बाइक में आमने-सामने टकरा गई। इससे जुगलाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
उक्त युवक ने उसकी गंभीर हालत को देख मौके से फरार हो गया। इधर गांव के लोगों ने देख इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। इससे परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए रायगढ़ अपेक्स अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी बिगड़ती हालत को देख रात करीब 12 बजे बालाजी मेट्रो अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चार दिन उपचार के बाद 17 जनवरी की सुबह करीब पांच बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कामय कर लिया है।

Hindi News / Raigarh / CG Road Accident: दो बाइक में हुई जोरदार टक्कर, उपचार के दौरान एक युवक की गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो