scriptRaigarh Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने ग्रामीण को कुचला, मौके पर हुई मौत, नाराज लोगों ने किया चक्काजाम | Raigarh Road Accident: A speeding vehicle crushed a villager, he died on the spot, angry people blocked the road | Patrika News
रायगढ़

Raigarh Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने ग्रामीण को कुचला, मौके पर हुई मौत, नाराज लोगों ने किया चक्काजाम

Raigarh Road Accident: एक बाइक सवार युवक को अज्ञात भारी वाहन ने ठोकर मार दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

रायगढ़May 21, 2024 / 07:24 am

Khyati Parihar

Raigarh Road Accident
Raigarh Road Accident: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक बाइक सवार युवक को अज्ञात भारी वाहन ने ठोकर मार दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क में शव रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया। उक्त घटना रायगढ़ तमनार थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लिबरा निवासी दिवाकर गुप्ता रविवार दोपहर करीब 12 बजे अपनी मोटर साइकल से किसी काम के सिलसिले में घर से निकला हुआ था। इस दौरान अभी गांव के आसपास में ही था कि अज्ञात भारी वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी (Chhattisgarh Road Accident) मौत हो गई। साथ ही हादसा होने के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो गांव में हड़कंप मचा गया। गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंच कर सड़क में ही शव रखकर आरोपी चालक की गिरतारी व परिजनों को उचित मुआवजा की मांग करने लगे।
Raigarh Road Accident
हादसे के बाद चक्काजाम की जानकारी मिलते ही तमनार थाना प्रभारी आर्शीवाद राहगांवकर अन्य पुलिस जवानों को लेकर मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाइश देने लगे, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे, जिससे देर शाम तक जाम लगा रहा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब (CG Road Accident) तक उचित मुआवजा नहीं मिलेगा और वाहन चालक की गिरफ्तारी नहीं होगी वे जाम नहीं हटाएंगे। ऐसे में कहीं स्थिति और बिगड़ न जाए, जिसको देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही।

Raigarh Road Accident: क्या कहते हैं ग्रामीण

इस संबंध में आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि इस क्षेत्र में स्थापित उद्योगों में चलने वाली भारी वाहनों की यहां 24 घंटा रेलमपेल लगे रहता है। साथ ही इन वाहनों के चालक बेलगाम वाहनों को दौड़ते हैं। जिसके चलते हमेशा हादसे होते रहता है। हालांकि पूर्व में इस मार्ग पर ब्रेकर बनवाने की मांग की (Road Accident) गई थी, लेकिन इसके बाद भी अभी तक ब्रेकर नहीं बन पाया है, जिसके चलते रफ्तार की चपेट में आने से लोगों की मौत हो रही है।
Raigarh Road Accident

CG Road Accident: सड़क के दोनों ओर लगी वाहनाें की कतार

दोपहर में हादसे होने के बाद ग्रामीणों द्वारा पूरी सड़क को ही जाम कर दिया गया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। ऐसे में लंबी कतार को देखते हुए और स्थिति और न बिगड़ जाए जिससे पुलिस ग्रामीणों को लगातार समझाईश दे रही है, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। ऐसे (Raigarh CG Road Accident) में अगर जाम खुल भी जाता है तो वाहनों को निकलने में घंटों समय लगेगा।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत होने के बाद चक्काजाम शुरू हो गया था। जिसे समझाइश देकर देर शाम जाम को हटवाया गया, जिसके बाद वाहनों का आना-जाना शुरू हो सका है।

Hindi News / Raigarh / Raigarh Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने ग्रामीण को कुचला, मौके पर हुई मौत, नाराज लोगों ने किया चक्काजाम

ट्रेंडिंग वीडियो