रायगढ़

Raigarh crime news: खड़े ट्रक से साउंड सिस्टम चुराने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

Raigarh crime news: पुलिस ने साउंड सिस्टम चुराने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी इससे पहले भी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं..

रायगढ़Jul 29, 2024 / 05:29 pm

चंदू निर्मलकर

Raigarh crime news: ट्रांसपोर्ट आफिस के पास खड़ी ट्रक से साउंड सिस्टम व रुपए चोरी होने की शिकायत पर पुलिस जुटमिल पुलिस ने अपराध दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान भी जब्त किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के विनोबा नगर निवासी ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करने वाले राजू सिंह गबेल (58 वर्ष) ने जूटमिल थाना में शिकायत दर्ज कराया था कि ट्रांसपोर्टनगर स्थित उनके ट्रांसपोर्ट आफिस के पास खड़ी ट्रक से साउंड सिस्टम और थैले में रखे 6,000 रुपए चोरी हुआ है।

Raigarh crime news: यह है पूरा मामला

जिससे जूटमिल पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 305(ख) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। साथ ही घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता राजू सिंह गबेल से पूछ-ताछ करने पर उसने बताया कि 24 जुलाई की रात माल लोडिंग के काम के लिए रूका हुआ था, रात्रि करीबन 03.बजे कुछ तोड़-फोड़ का आवाज सुनकर आफिस से बाहर आया तो ट्रक क्रमांक जीजे-24 एक्स 4666 के पास तीन-चार लड़के खड़े थे जो ट्रक से कुद कर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी-13 एक्स 4313 में बैठकर भाग गए।
Raigarh crime news: ऐसे में जुटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्धाज द्वारा बाइक का डिटेल निकाल कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज जांच किया तो बजरंग पारा के अजय मेहर तथा राजीव गांधी नगर के लड़कों के शामिल होने की जानकारी मिली। जिससे तत्काल छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा गया। जिसमें आरोपी अजय मेहर पिता साधुराम मेहर 23 साल निवासी निगम कॉलोनी बजरंग पारा, उमेश उर्फ भानु पिता शौकीलाल चौहान 21 साल, हीराधर सिदार पिता छबिलाल सिदार 19 साल तथा पंकज रिंटू चौहान पिता अमर चौहान 19 साल तीनों निवासी राजीव गांधी नगर मिट्ठूमुडा थाना जूटमिल को हिरासत में लेकर चोरी के संबंध में पूछताछ की।
बताया कि 24 जुलाई की रात ट्रांसपोर्ट नगर स्थित महावीर ट्रांसपोर्ट के सामने खड़ी ट्रक का गेट को तोड़कर एक साउंड सिस्टम और 6000 रुपए को थैला सहित चोरी किए। 1500-1500 रुपए चारों आपस में बांट लिए थे। जिसको खर्च कर चुके हैं। साथ ही आरोपी उमेश उर्फ बानू चौहान के पास से चोरी के साउंड सिस्टम तथा आरोपी पंकज उर्फ रिंटू चौहान से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीजी 13 एक्स 4313 जब्त किया गया है।

Hindi News / Raigarh / Raigarh crime news: खड़े ट्रक से साउंड सिस्टम चुराने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.