शव की शिनाख्ती का चल रहा प्रयास
पुलिस का कहना है कि अगर मृतक की शिनाख्ती हो जाती है तो पुलिस को मामले को सुलझाने में बड़ी आसानी होगी। मृतक का पहचान हो जाने से इस बात का पता चल जाएगा कि आखिर उसका किसी के साथ विवाद है या नहीं, अगर वह देलारी गांव का नहीं है तो वहां जंगल कैसे पहुंचा। मृतक की पहचान होने पर इन सारे बातों पर विराम लग जाएगा। ऐसे में पुलिस ने जिले के सभी थाना-चौकी में मृतक के फोटो व उससे संबंधित डिटेल को फारवर्ड कर दी गई है। वहीं आसपास के गांवों में भी मुनादी करवाई गई है। जबकि पुलिस द्वारा सोशल मीडिया में भी मृतक की फोटो को वायरल कर उसके वारिशानों की तलाश की जा रही है।
Click & Read More Chhattisgarh News .