scriptतालाब के बीच पंडाल में विराजी मां दुर्गा, बनी आकर्षण का केंद्र | Maa Durga's pandal middle of the pond, became focal point | Patrika News
रायगढ़

तालाब के बीच पंडाल में विराजी मां दुर्गा, बनी आकर्षण का केंद्र

CG News: क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि की धूम मची हुई है।

रायगढ़Oct 21, 2023 / 01:54 pm

योगेश मिश्रा

तालाब के बीच पंडाल में विराजी मां दुर्गा, बनी आकर्षण का केंद्र

तालाब के बीच पंडाल में विराजी मां दुर्गा, बनी आकर्षण का केंद्र

किरारी। CG News: क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि की धूम मची हुई है। ग्राम पंचायत चोरभट्टी किरारी में जय चंडी दुर्गा उत्सव समिति के युवाओं ने तालाब के बीचों-बीच पंडाल बनाकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की है जो पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: मकान के बाहर खड़ी स्कूटी की डिक्की से 2 लाख की उठाईगीरी

तालाब के 20 फीट गहरे पानी के बीच पंडाल सजा कर मां दुर्गा की प्रतिदिन पूजा-अर्चना की जा रही है। श्रद्धालु बड़े हर्ष उल्लास के साथ प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। भक्तों को दर्शन के लिए तालाब के बीच पंडाल तक ले जाने के लिए समिति द्वारा नाव तैयार की गई है।
यह भी पढ़ें: CG Election 2023 – क्यों हैं भाजपा, कॉंग्रेस के लिए बस्तर की सीटें महत्पूर्ण

साथ ही गांव के चंडी दाई व डगचघिनदाई में 2 जवार ज्योति कलश, 5 घृत ज्योति कलश, 133 तेल मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कराए गए हैं। अनोखे दुर्गा पंडाल को देखने के लिए दूर-दराज से ग्रामीण भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। जिसके चलते गांव में मेला जैसा माहौल है। प्रतिदिन धार्मिक आयोजन भी हो रहे हैं।

Hindi News/ Raigarh / तालाब के बीच पंडाल में विराजी मां दुर्गा, बनी आकर्षण का केंद्र

ट्रेंडिंग वीडियो