scriptट्रेन व प्लेटफार्म पर किन्नरों ने मचाया उत्पात! यात्रियों की शिकायत पर RPF ने तीन लोगों पर की कार्रवाई | Eunuchs create ruckus on train and platform! RPF | Patrika News
रायगढ़

ट्रेन व प्लेटफार्म पर किन्नरों ने मचाया उत्पात! यात्रियों की शिकायत पर RPF ने तीन लोगों पर की कार्रवाई

CG Railway Station: रायगढ़ जिले में ट्रेन व प्लेटफार्म पर किन्नरों द्वारा यात्रियों को परेशान करने की सूचना पर आरपीएफ ने तीन लोगों पर कार्रवाई की है।

रायगढ़Jan 19, 2025 / 12:43 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG Railway Station: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ट्रेन व प्लेटफार्म पर किन्नरों द्वारा यात्रियों को परेशान करने की सूचना पर आरपीएफ ने तीन लोगों पर कार्रवाई की है। इस संबंध में रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि प्लेटफार्म नंबर तीन पर कुछ किन्नरों द्वारा यात्रियों से बदसलुकी किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG News: सेंट्रल जेल यह दूसरी मौत, फिर एक कैदी की गई जान, बेटे का रायपुर में चल रहा इलाज

CG Railway Station: यात्री परेशान…

इसके उनके निर्देश पर उपनिरीक्षक संजय कुमार व अखिल सिंह सहित अन्य बद द्वारा जांच किया गया तो आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस में किन्नरों द्वारा पैसों की मांग को लेकर यात्रियों को परेशान कर रहे थे।
साथ ही ट्रेन से उतरने के बाद प्लेटफार्म पर ट्रेन के इंतजार बैठे अन्य यात्रियों को भी परेशान करते दिखे, जिससे पारी किन्नर बिलासपुर, सपना किन्नर व सलोनी किन्नर निवासी बिलासपुर को गिरफ्तार कर रेल अधिनियम की धारा 145, 146, 147 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Hindi News / Raigarh / ट्रेन व प्लेटफार्म पर किन्नरों ने मचाया उत्पात! यात्रियों की शिकायत पर RPF ने तीन लोगों पर की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो