पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सामारूमा निवासी पंचू यादव 60 साल मंगलवार की शाम 5 बजे साइकिल में सवार होकर किसी काम से पूंजीपथरा गया था। वहां वे काम निपटाने के बाद वह सामारूमा अपने घर लौट रहा था। वह गांव पहुंचने ही वाला था कि घरघोड़ा की ओर से आ रही ट्रेलर ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बी 5134 के चालक ने वाहन तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक आया और ग्रामीण को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं ग्रामीण को अपनी चपेट में लेने के बाद चालक वाहन से पूरी तरह नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे जाकर पलट गई।
घटना के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया। वहीं इधर मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही घटना से नाराज आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम प्रदर्शन शुरू कर दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश देते हुए प्रदर्शन समाप्त करने की बात कही, लेकिन पुलिस की बातों को अनसुनी करते रहे। हालांकि करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
वाहनों की लगी रही कतार ग्रामीण इस बात को लेकर नाराज थे कि इस मार्ग पर वाहन बेलगाम रफ्तार पर चलाए जाते हैं। इससे आए दिन हादसा हो रहा है। वाहन की रफ्तार पर नियंत्रण लगाने की मांग की जा रही थी। खास कर जहां आबादी क्षेत्र है, वहां वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाने की मांग की जा रही थी। ग्रामीणों के प्रदर्शन से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी, जब चक्काजाम समाप्त हुआ तब मार्ग पर आवागमन की स्थिति सामान्य हो सकी।