scriptCrime News: पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार दुष्कर्म आरोपी, रायगढ़ पुलिस ने उड़ीसा में दबोचा | Crime News: Rape accused absconding for 6 years arrested from Odisha | Patrika News
रायगढ़

Crime News: पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार दुष्कर्म आरोपी, रायगढ़ पुलिस ने उड़ीसा में दबोचा

Crime News: 6 साल से फरार दुष्कर्म के आरोपी को रायगढ़ की पुलिस ने उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये आरोपी अपना हुलिया बदलकर और अपने नाम की पहचान छिपाकर खुलेआम घूम रहा था।

रायगढ़Dec 10, 2024 / 10:27 am

Laxmi Vishwakarma

Crime News
Crime News: रायगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां 6 साल से फरार दुष्कर्म आरोपी को पुलिस ने उड़ीसा में धरदबोचा है। यह आरोपी उड़ीसा में पेंटर का काम करता था। बता दें कि आरोपी की असली पहचान रशीद उर्फ भोलू है, जिसे पुलिस की विशेष टीम ने उड़ीसा के राउरकेला से गिरफ्तार किया।

Crime News: पेंटर बनकर घूम रहा था फरार आरोपी

आरोपी ने नाम और हुलिया बदलकर खुद को छुपा रखा था और पेंट, पुट्टी का काम कर रहा था। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय की मॉनिटरिंग में गठित टीम ने इस शातिर आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

आरोपी केंद्रीय जेल हुआ था फरार

आरोपी हारून रशीद उर्फ भोलू पिता रमजान मोहम्मद 34 साल सिद्धी विनायक कालोनी रायगढ़ को थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ के दुष्कर्म प्रकरण क्रमांक 845/2010 में तहत दोषी ठहराया गया था और उसे सजा सुनाई गई थी। (chhattisgarh news) वह केंद्रीय जेल बिलासपुर में बंद था, लेकिन अपनी शातिर चालाकी के कारण तीन बार पुलिस और जेल प्रशासन को चकमा देकर फरार हो गया।
पहली बार वह जेल से भागने में कामयाब हुआ।

दूसरी बार अस्पताल से फरार हुआ।

11 सितंबर 2018 को, बिलासपुर जेल ले जाते समय रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर पुलिस को चकमा देकर गायब हो गया।
यह भी पढ़ें

CG News: रायगढ़ में सड़क पर उतरे स्कूली बच्चे, 5 घंटे तक किया चक्काजाम… देखें Photos

जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

उच्च न्यायालय बिलासपुर के क्रिमिनल अपील प्रकरण में आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने दिशा-निर्देशन पर डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की।
आरोपी के पुराने रिकॉर्ड खंगाले गए।

उसके पुराने संपर्कों और रिश्तेदारों से पूछताछ की गई।

पुलिस ने पुराने फोटो और अन्य जानकारियों के आधार पर राउरकेला, उड़ीसा में जांच शुरू की।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

Crime News: पुलिस को एक सूत्र से पता चला कि एक पेंट, पुट्टी का काम कर रहा व्यक्ति हारून रशीद हो सकता है। इसके बाद टीम ने संबंधित इलाके में खोजबीन की और आरोपी को पेंटिंग के काम के दौरान पकड़ लिया। उसे रायगढ़ लाकर न्यायालय में पेश किया गया है।

Hindi News / Raigarh / Crime News: पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार दुष्कर्म आरोपी, रायगढ़ पुलिस ने उड़ीसा में दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो