scriptनाबालिग से युवक ने की छेड़छाड़ और शिकायत करने पर देने लगा तेजाब फेंकने की धमकी, फिर … | Crime News: Acid attack on minor Girl while coming from school | Patrika News
रायगढ़

नाबालिग से युवक ने की छेड़छाड़ और शिकायत करने पर देने लगा तेजाब फेंकने की धमकी, फिर …

स्कूल से लौटते वक्त आरोपी पीड़िता का रास्ता रोक करने लगा छेडख़ानी

रायगढ़Oct 19, 2019 / 09:41 pm

CG Desk

नाबालिग से युवक ने की छेड़छाड़ और शिकायत करने पर देने लगा तेजाब फेंकने की धमकी, फिर ...

नाबालिग से युवक ने की छेड़छाड़ और शिकायत करने पर देने लगा तेजाब फेंकने की धमकी, फिर …

रायगढ़ . पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत छात्रा से छेडख़ानी करने व तेजाब फेंकने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

आयुष चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ महिला स्वास्थ्य कर्मियों को परेशान करने का लगा आरोप, जुर्म दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर को नाबालिग को उसके स्कूल के पास ग्राम जतरी का राजेन्द्र विश्वकर्मा अश्लील कमेंटस किया। ऐसे में नाबालिग घटना की शिकायत अपने शिक्षक के पास करने गई तो राजेन्द्र वहां से भाग गया।

चित्रकोट उपचुनाव: सीएम भूपेश के दावों को फेल करने भाजपा ने झोंकी ताकत, जानिए चुनाव से जुड़ी 10 बातें

जब बालिका स्कूल से घर आ रही थी तो रास्ते में राजेन्द्र उसका रास्ता रोका और मेरी क्या शिकायत की है, तेरे ऊपर तेजाब फेंक दूंगा कह कर छेडख़ानी करने लगा। नाबालिग के विरोध करने के बाद भी आरोपी सरेराह उसके साथ छेडख़ानी की घटना को अंजाम दिया।

तबादले के दौर में एक और लिस्ट जारी, जिले के पटवारी हुए इधर से उधर, देखे पूरी सूचि

ऐसे में वह घर पहुंच कर घटना के बारे में अपने परिजनों को बताई। इसके बाद पीड़ित परिजनों ने घटना की रिपोर्ट थाने में की। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसे रिमांड में भेज दिया है।

Hindi News / Raigarh / नाबालिग से युवक ने की छेड़छाड़ और शिकायत करने पर देने लगा तेजाब फेंकने की धमकी, फिर …

ट्रेंडिंग वीडियो