अगले दो दिन बाद मामूली उतार-चढाव की स्थिति बने रहने की संभावना व्यक्ति की जा रही है। (Today Weather Update) देखा जाए तो इस साल मार्च में ही गर्मी अप्रैल-मई की याद दिला रही है। दो दिनों से सुबह से ही तेज गर्मी का अहसास होने लगा है। इससे दोपहर में शहर की सड़कें सूनी नजर आने लग रही है। ऐसे में अब लोग मुंह-कान बांध कर निकल रहे हैं, ताकि गर्मी से बचा जा सके।
दो दिन बाद हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम शुष्क होने के कारण अधिकतम तापमान अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है, लेकिन अगामी दो दिन बाद 16 से 19 मार्च तक की अवधि में द्रोणिका के चलते वज्रपात व ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही अंधड़ भी चलने की संभावना है।
घर से निकलने में कर रहे परहेज इस संबध में राहगीरों की मानें तो दिनों-दिन बढ़ रहे तापमान के चलते घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं। शहर की सड़कों में सुबह-शाम ही ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं दोपहर के समय सड़के खाली नजर आ रही है। साथ ही रात होते ही मौसम में हल्की ठंड होने के कारण सर्द-गर्म की शिकायत हो रही है। जिसके चलते लोगों के सेहत पर भी असर पड़ रहा है। डाक्टरों का कहना है कि मौसम को देखते हुए धूप से बचने की जरूरत है, नहीं तो उल्टी-दस्त की शिकायत हो सकती है।
अगले सात दिनों के तापमान पर एक नजरदिन अधिकतम तापमान शुक्रवार 38 डिग्री शनिवार 38 डिग्री रविवार 37 डिग्री सोमवार 36 डिग्री मंगलवार 35 डिग्री बुधवार 30 डिग्री
गुरुवार 37 डिग्री