scriptCG Road Accident: ट्रैक्टर की ठोकर से युवक की मौत, तेज रफ़्तार से मारने वाला आरोपी फरार | CG Road Accident: Youth dies after being hit by tractor, | Patrika News
रायगढ़

CG Road Accident: ट्रैक्टर की ठोकर से युवक की मौत, तेज रफ़्तार से मारने वाला आरोपी फरार

CG Road Accident: रायगढ़ जिले में बाइक से जा रहे युवक को एक ट्रैक्टर चालक ने ठोकर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने उसे सामने से ठोकर मारा और वह मौके से फरार हो गया।

रायगढ़Dec 07, 2024 / 02:24 pm

Shradha Jaiswal

accident

accident

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बाइक से जा रहे युवक को एक ट्रैक्टर चालक ने ठोकर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम किलकिला निवासी जगेश्वर चौहान पिता धिरन चौहान (30 वर्ष) रोजी-मजदूरी का काम करता था, जो गुरुवार शाम करीब 4 बजे अपनी बाइक से बाल कटाने के लिए बेसकीमुड़ा गया जा रहा था।
यह भी पढ़ें

CG road accident: सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत, एक ट्रेलर के पहिए में फंस गया तो दूसरे की बाइक से हो गई भिड़ंत

CG Road Accident: आरोपी फरार…

CG Road Accident: वह बेसकीमुड़ा पहुंचने ही वाला था कि सामने से तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने उसे सामने से ठोकर मारा और वह मौके से फरार हो गया। इससे जगेश्वर चौहान बाइक सहित सड़क किनारे गिर घायल अवस्था में पड़ा था। कुछ देर बाद राहगीरों ने देखा तो उससे पूछताछ कर घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी।
मामले की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे लैलूंगा अस्पताल उपचार के लिए गए। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। इससे मेडिकल कालेज में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। रात करीब 10 बजे उसकी मौत हो गई।

Hindi News / Raigarh / CG Road Accident: ट्रैक्टर की ठोकर से युवक की मौत, तेज रफ़्तार से मारने वाला आरोपी फरार

ट्रेंडिंग वीडियो