CG News: युवक कांग्रेस ने किया एसडीएम दफ्तर का घेराव
इस प्रदर्शन का नेतृत्व घरघोड़ा नगर पंचायत उपाध्यक्ष उस्मान बेग ने किया। वहीं प्रदर्शन के दौरान धरमजयगढ़ व लैलूंगा विधायक भी मौजूद थे। युवक कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी की हुई थी।
एसडीएम दफ्तर के बाहर ही पुलिस बड़ी संख्या में तैनात थे और प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बेरिकेट्स भी लगाए गए थे। सुबह युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी एसडीएम दफ्तर के बाहर एकत्रित हुए।
पुलिस बल व युवा कांग्रेसियों के बीच हुई झूमा-झटकी
वहीं प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए एसडीएम दफ्तर के बाहर बेरिकेट्स लगाए गए थे। इस समय युकांइयों को मौके पर मौजूद पुलिस बल ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे बेरिकेट्स को लांघते हुए आगे बढ़ने लगे। इस समय पुलिस बल व युकांइयों के बीच झूमा-झटकी की स्थिति भी निर्मित हुई। इसके बाद युकांइयाें ने विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में यह उन्होंने क्षेत्र में बढ़ती बेरोजगारी और अपराध पर रोकथाम की मांग की। साथ ही स्थानीय युवाओं को क्षेत्र के उद्योगों, खदानों, और अर्ध-शासकीय संस्थानों में रोजगार में प्राथमिकता देने की बात कही। इसके अलावा महिलाओं के लिए औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से रोजगार और ऋण सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने उठाई आवाज
प्रदर्शनकारियों ने ब्लॉक स्तर पर हर साल रोजगार मेले के आयोजन की मांग की, ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें। घरघोड़ा में बंद पड़े ब्लड बैंक की पुन: स्थापना, किसानों को उनकी जमीनों का वर्तमान दरों के अनुसार मुआवजा दिलाने और घरघोड़ा-तमनार मार्ग की ख़राब सड़कों की मरम्मत के लिए भी प्रदर्शनकारियों ने आवाज उठाई। वहीं अन्य मांग शामिल हैं।
विधायक लालजीत सिंह राठिया ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रदर्शन इस बात का प्रतीक है कि जनता अब जाग चुकी है। वे अपने हक के लिए खड़े हो गए हैंऔर प्रशासन को यह समझना होगा कि जनता की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देना बेहद जरूरी: विधायक
प्रशासन जनता की नहीं सुनेगा, तो हम उनके साथ मिलकर और भी बड़े आंदोलन की योजना बनाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को क्षेत्रीय युवाओं और किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाने चाहिए। विधायक विद्यावती सिदार ने कहा कि महिलाओं को रोजगार और ऋण सुविधाएं मिलनी चाहिए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। इसके साथ ही, युवाओं को
रोजगार में प्राथमिकता देना भी बेहद जरूरी है।
जनता को मिले उनका हक
CG News: उस्मान बेग ने प्रशासन और सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा यह महाघेराव केवल एक चेतावनी है। यदि प्रशासन ने हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो यह आंदोलन और भी उग्र होगा। जनता की आवाज को दबाने की कोशिश अब नहीं चलेगी। बीजेपी सरकार ने जनता की उपेक्षा की है, लेकिन हम यह सुनिश्चित करेंगे कि घरघोड़ा की जनता को उनके हक मिलें।