scriptCG News: रेलवे स्टेशन में डेढ़ घंटे का रहा मेगा ब्लाक, जर्जर ब्रिज को हटाया तोड़कर.. | CG News: There was a mega block in the railway station for one and a half hours, | Patrika News
रायगढ़

CG News: रेलवे स्टेशन में डेढ़ घंटे का रहा मेगा ब्लाक, जर्जर ब्रिज को हटाया तोड़कर..

CG News: रायगढ़ जिले में रेलवे स्टेशन के बिलासपुर छोर पर बने पुराने फुट ओवरब्रिज को तोड़ने के लिए शनिवार को डेढ़ घंटे का ब्लाक लिया गया था।

रायगढ़Oct 27, 2024 / 04:26 pm

Shradha Jaiswal

railway
CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रेलवे स्टेशन के बिलासपुर छोर पर बने पुराने फुट ओवरब्रिज को तोड़ने के लिए शनिवार को डेढ़ घंटे का ब्लाक लिया गया था। इसके बाद जर्जर ब्रिज को तोड़कर हटाया गया है।
यह भी पढ़ें

CG News: मंत्री और भाजपा नेताओं ने आदिवासी कॉलोनी में चलाया स्वच्छता अभियान, देखें Photo..

CG News: पुराने एफओबी को हटाया

CG News: विगत कुछ महिनों से रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है,लेकिन अभी तक एक भी कार्य पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में रेलवे विभाग द्वारा स्टेशन में नए फुट ओवर ब्रिज व लिट लगाने का भी काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में विगत कई साल से बिलासपुर छोर पर बने फुट ओवर ब्रिज जर्जर हो गया था, जिसे बंद करके रखा गया था, ऐसे में अब विभाग द्वारा एफओबी को विगत तीन-चार दिन से तोड़ा जा रहा था।
railway
ऐसे में शनिवार को दोपहर एक बजे से ढाई बजे तक मेगा ब्लाक लिया गया था, जिससे क्रेन के माध्यम से एफओबी को सुरक्षित हटाया गया है। इस दौरान दोपहर में करीब डेढ़ घंटे तक प्लेटफार्म नंबर एक और लाइन नंबर दो-तीन बंद रही। ऐसे में अधिकारियों ने बताया कि अब स्टेशन के बीच में नया एफओबी बनाया जाएगा। जिससे यात्रियों को एक नंबर से दो नंबर पर जाने में काफी सहुलियत होगी।

Hindi News / Raigarh / CG News: रेलवे स्टेशन में डेढ़ घंटे का रहा मेगा ब्लाक, जर्जर ब्रिज को हटाया तोड़कर..

ट्रेंडिंग वीडियो