CG News: छात्रा की मौत…
CG News: वैदिक स्कूल में भी प्री-बोर्ड एग्जाम था ऐसी स्थिति में सुबह करीब 10 बजे छात्राओं ने बताया कि मालखरौदा क्षेत्र की छात्रा श्रेया गबेल बाथरूम में नहाने गई थी और काफी देर से बाहर नहीं निकली है जिस पर छात्रावास प्रबंधन ने किसी तर हसे दरवाजा खोलकर देखे तो छात्रा अंदर में बेहोश थी, जिसे जिला
अस्पताल लेकर गए और परिजनों को इसकी सूचना दी। छात्रा को परिजन जिला अस्पताल से ओपी जिंदल अस्पताल उपचार के लिए लेकर गए जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
प्री-बोर्ड के परीक्षा को किया गया स्थगित
परिजन छात्रा के शव को लेकर गांव चले गए और वहां मालखरौदा में पीएम कराया गया। उक्त छात्रा की मौत किन परिस्थितियों में हुई है और किन कारणों से हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई ने स्कूल के बाहर काफी देर तक प्रदर्शन किया। हांलाकि बाद परिजनों के जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। इस मामले में जहां पुलिस को देर से सूचना मिली तो वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रबंधन ने सूचना देना उचित नहीं समझा।