scriptCG News: छत ढलाई के दौरान हुआ हादसा, हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक श्रमिक की हुई मौत | CG News: An accident occurred during roofing, a worker died due to | Patrika News
रायगढ़

CG News: छत ढलाई के दौरान हुआ हादसा, हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक श्रमिक की हुई मौत

CG News: रायगढ़ जिले में छत ढलाई के दौरान एक श्रमिक हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रायगढ़Nov 08, 2024 / 12:25 pm

Shradha Jaiswal

current
CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में छत ढलाई के दौरान एक श्रमिक हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के गांधी नगर निवासी गनपत सोनी (28 वर्ष) राजमिस्त्री का काम करता था।
यह भी पढ़ें

CG News: गृहमंत्री विजय शर्मा ने गौ माता को खिलाई खिचड़ी, देखें तस्वीरें…

CG News: करंट की चपेट में आने से एक श्रमिक

CG News: कोसमनारा स्थित एक मकान का निर्माण कर रहा था। बुधवार को उक्त मकान की दूसरी मंजिल की ढलाई हो रही थी। इस कार्य में वह भी शामिल था। ढलाई के दौरान छत के ऊपर से गुजरी हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर नीचे गिर गया। इस घटना से वहां कार्य कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहां कार्यरत अन्य श्रमिकों ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया। वहीं अब आगे की जांच की जा रही है।

Hindi News / Raigarh / CG News: छत ढलाई के दौरान हुआ हादसा, हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक श्रमिक की हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो