scriptCG Election 2023 : रायगढ़ में पहले ही दिन 11 उम्मीदवारों ने विधायक बनने खरीदा नामांकन पत्र | Patrika News
रायगढ़

CG Election 2023 : रायगढ़ में पहले ही दिन 11 उम्मीदवारों ने विधायक बनने खरीदा नामांकन पत्र

रायगढ़ विधानसभा से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जमा कर दिया।

रायगढ़Oct 22, 2023 / 03:06 pm

चंदू निर्मलकर

namankan_form.jpg
रायगढ़. cg election 2023 : विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदी करने और जमा करने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो चुकी है। पहले ही दिन जिले की चार विधानसभा से 11 अभ्यथियों ने नामांकन पत्र खरीदा। वहीं रायगढ़ विधानसभा से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जमा कर दिया।
cg election 2023 : नाम निर्देशन के पहले दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16 रायगढ़ के लिए 4 अभ्यथियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया। इसमें निर्दलीय के रूप में नारायण दा, गोपिका गुप्ता है। वहीं समाज वादी पार्टी से नजीर अहमद, बसपा से पुष्पलता टंडन शामिल है। इस विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी नारायण दा ने नामांकन पत्र जमा भी कर दिया है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र 15 लैलूंगा के लिए 2 नाम निर्देशन पत्र लिए गए है। इसमें हमर राज पार्टी के अजय कुमार पंकज व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रघुवीर राठिया ने नामांकन पत्र खरीदा। वहीं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18 खरसिया के लिए 5 नाम निर्देशन पत्र लिए गए है। इसमेें कांग्रेस से उमेश पटेल, आम आदमी पार्टी से पूर्णिमा जायसवाल व विजय जायसवाल शामिल हैं। वही हमर राज पार्टी से भवानी सिंह सिदार, गोंडवाना गणतंत्री पार्टी से भूरे सिंह राठिया शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19 धरमजयगढ़ विधानसभा के लिए पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा फार्म नहीं लिया।
30 अक्टूबर अंतिम तिथि

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी विधानसभाओं में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अवधि 21 से 30 अक्टूबर 2023 तक है। नाम निर्देशन प्राप्ति की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 है। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 31 अक्टूबर 2023 को जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 नवम्बर 2023 निर्धारित की गई है।
विधानसभा वार इन कक्षों में जमा होंगे नामांकन पत्रविधान सभावार नामांकन पत्र लेेने के कलेक्ट्रेट कार्यालय, रायगढ़ में अलग-अलग कक्ष निर्धारित किए गए है। प्रत्येक विधानसभा के लिए रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए है। इसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा के नामांकन पत्र न्यायालय नजूल अधिकारी रायगढ़ कक्ष क्रमांक 14 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ के लिए नामांकन पत्र न्यायालय कलेक्टर रायगढ़ कक्ष क्रमांक 2 है। वहीं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18 खरसिया के लिए नामांकन पत्र न्यायालय अतिरिक्त कलेक्टर रायगढ़ कक्ष क्रमांक 30 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19 धरमजयगढ़ के नामांकन पत्र न्यायालय अपर कलेक्टर रायगढ़ कक्ष क्रमांक 16 में निर्धारित है।

Hindi News/ Raigarh / CG Election 2023 : रायगढ़ में पहले ही दिन 11 उम्मीदवारों ने विधायक बनने खरीदा नामांकन पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो