नारेबाजी के बीच जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने बताया कि सेठ किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय जिले का एकमात्र ऐसा कॉलेज है जहां बीसीए (बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) की पढ़ाई होती है।
CG News: बीसीए का एक भी नियमित शिक्षक नहीं
कॉलेज खुले डेढ़ माह का समय बीत गया है, लेकिन इस अवधि में एक दिन भी बीसीए की क्लास नहीं लगी है। इसके पीछे उन्होंने कारण यह बताया कि बीसीए का एक भी नियमित शिक्षक नहीं है।
(CG News) इसके अलावा नए शिक्षा नीति के तहत शुरू हुए पाठ्यक्रमों की पढ़ाई भी नहीं हो रही है।
वहीं विद्यार्थियों ने यह भी बताया कि नए सत्र शुरू हुए करीब डेढ़ माह बीत चुका है, लेकिन अब तक महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा अध्यापन के लिए टाइम टेबल तक जारी नहीं किया गया है। इसकी वजह से किसी भी विषय की नियमित क्लास नहीं लग रही है। उनका कहना था कि कुछ दिनों बाद इंटरनल एग्जाम होना है। ऐसे में बिना पढ़ाई किए कैसे परीक्षा देंगे।
साइकिल स्टैंड में पानी
विद्यार्थियों ने बताया कि बारिश होने पर कॉलेज में प्रवेश करना मुश्किल हो जाता है। हालात यह होती है कि बारिश के समय कॉलेज के साइकिल स्टैंड में लबालब पानी भर जाता है।
CG News मानों वह कालेज का साइकिल स्टैंड न होकर तालाब बन जाता है। इससे भी उन्हें परेशानी होती है।
सुधार करने की बजाए पल्ला झाड़ने का आरोप
CG News: कॉलेज में अव्यवस्था का आलम भी बना हुआ है। विद्यार्थियों का कहना है कि कॉलेज के किसी भी वॉशरूम में पानी नहीं आ रहा है और ना ही कभी वॉशरूम की सफाई होती है।
CG News यहां तक की गर्ल्स छात्राओं के वॉशरूम की स्थिति भी काफी खराब है। वहां के गेट भी टूट चुके हैं। इसकी मरम्मत नहीं हो रही है। इन समस्याओं को लेकर विद्यार्थियों ने प्रचार्य से शिकायत भी की, लेकिन फंड नहीं होने का हवाला देते हुए वे हाथ खड़े कर देते हैं।
बताया जा रहा है कि पिछले साल ही किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में ई-लाईब्रेरी का उद्घाटन किया गया था, लेकिन यहां नए पाठॺक्रम का एक कोर्स वहां उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा कॉलेज की लाईब्रेरी में नए पाठ्यक्रम की किताबें भी नहीं है। ऐसे में यह लाइब्रेरी महज शो-पीस ही साबित हो रही है।