रायगढ़

CG Crime News: संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश, देखकर लोगों में मचा हड़कंप…जांच में जुटी पुलिस

Murder Case 2024: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पसताल शुरू कर दी है।

रायगढ़Jul 22, 2024 / 07:52 am

Khyati Parihar

Raigarh Murder Case: रायगढ़ में शनिवार को एक युवक की ग्राम राजपुर में लाश मिली है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इस संबंध में लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश जांगडे़ ने बताया कि शनिवार को सुबह ग्राम राजपुर के खेत में युवक की लाश पडे़ होने की सूचना मिली थी।
इसकी जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की तो पता चला कि उक्त मृतक पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गाला निवासी विकास कुमार 35 वर्ष है। जिसकी विगत कुछ दिनों से मानसिक स्थिति सही नहीं होने के कारण घर से निकल गया था।
यह भी पढ़ें

CG Murder Case: संदिग्ध परिस्थिति में फंदे पर लटकी मिली पुजारी की लाश, रस्सी से बंधे थे दोनों हाथ…देखकर पुलिस भी हुई हैरान

साथ ही परिजनों का बयान दर्ज कर पीएम उपरांत शव को सौंप दिया गया है। वहीं पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Hindi News / Raigarh / CG Crime News: संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश, देखकर लोगों में मचा हड़कंप…जांच में जुटी पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.