scriptRaigarh News: स्कूल में चक्कर खाकर गिरे टीचर अस्पताल पहुंचे से पहले तोड़ा दम, मची खलबली | A teacher died after fainting and falling in school | Patrika News
रायगढ़

Raigarh News: स्कूल में चक्कर खाकर गिरे टीचर अस्पताल पहुंचे से पहले तोड़ा दम, मची खलबली

Raigarh News: प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों द्वारा जिंदल फोर्टिस अस्पताल रेफर किया गया, जिससे एक-दो घंटे इलाज के बाद मेडिकल कालेज रायगढ़ रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई…

रायगढ़Jul 23, 2024 / 07:49 am

चंदू निर्मलकर

raigarh news
Raigarh News: एक शिक्षक शनिवार को सुबह स्कूल में चक्कर खाकर गिर गया, जिसे उपचार के लिए रायपुर ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। फरसाबाहार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंपसाला निवासी धीरनराम बारीक पिता लक्ष्मण बारीक (51 वर्ष) फरसाबहार हाईस्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ था। जिससे शनिवार को सुबह स्कूल गया था।
Raigarh News: इस दौरान उसने करीब 10.30 बजे बाथरूम गया तो उसे चक्कर आया और वहीं पर गिरकर बेहोश हो गया। ऐसे में कुछ देर बाद जब अन्य शिक्षक उधर गए तो देखे कि धीरनराम अचेत पड़ा है, जिससे उसके परिजनेां को सूचना दिए जाने पर उसे तत्काल फरसाबहार अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें

Korba Crime News: पेरेंट्स मीटिंग के बाद छात्र ने कुएं में छलांग लगाकर दी जान, इस हाल में मिली लाश…सामने आई ये बड़ी वजह

जिसे अपेक्स अस्पताल में लेकर गए, यहां भी प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों द्वारा जिंदल फोर्टिस अस्पताल रेफर किया गया, जिससे एक-दो घंटे इलाज के बाद मेडिकल कालेज रायगढ़ रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई।

Hindi News / Raigarh / Raigarh News: स्कूल में चक्कर खाकर गिरे टीचर अस्पताल पहुंचे से पहले तोड़ा दम, मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो