CG Road Accident: जोरदार ठोकर…
CG Road Accident: उल्लेखनीय है कि जिले में
सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग भारी वाहनों की चपेट में आने से अपनी जान गवां रहे हैं। गुरुवार की रात करीब 10.20 बजे घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बैहामुड़ा निवासी जय श्रीवास पिता राजाराम श्रीवास (22 वर्ष) घरघोड़ा से काम करके बाइक में अपनी घर जा रहा था।
इस दौरान छाल जाने वाले रोड में बाइपास से आगे बढ़ा था और बोर पारा के पास पहुंचा था कि एक अज्ञात ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे पीछे से
जोरदार ठोकर मारकर भाग निकला। इस हादसे में जय श्रीवास गंभीर रूप से घायल हो गया।
वाहन चालक के खिलाफ FIR दर्ज
वहीं घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना डायल 112 को दिया, जिससे पुलिस ने मौके परप हुंच कर उसे तत्काल उपचार के लिए घरघोड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर शुक्रवार को सुबह परिजनों ने इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराया, जिससे
पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौँप दिया है। साथ ही पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
ट्रक ने युवक को कुचला
दूसरी घटना में एक ट्रक चालक ने एक युवक को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बोतल्दा के पास एनएच-49 में गुरूवार की शाम एक ट्रक क्रमांक एमएच 40 बीएल 9937 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार बोतल्दा निवासी शिशनाथ गबेल (40 वर्ष) को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक खरसिया से मार्केटिंग कर अपनी बाइक क्रमांक सीजी-11 एपी 2308 से आ रहा था, इस दौरान एनएच 49 में गुरुवार शाम को बोतल्दा के हनुमान मंदिर चौक में ट्रक चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए उसे पीठे से ठोकर मार दिया।
वहीं घटना के बाद वहां
ग्रामीणों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी, इस दौरान किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दिया, तो खरसिया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को हटाते हुए मृतक के शव को तत्काल खरसिया अस्पताल भेजा। साथ ही शुक्रवार को परिजनों की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।