CG Road Accident: शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात रायगढ़ जिला के ग्राम हमीरपुर में दशकर्म कार्यक्रम चल रहा था, जिससे ओडिशा प्रांत के हिमगिर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से 10 लोग भजन-कीर्तन करने के लिए आए हुए थे, जहां कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी ग्रामीण ओमनी वेन क्रमांक ओडी-17 ई 4843 से हमीरपुर से वापस अपने गांव जाने के लिए निकले थे, इस दौरान रात करीब दो बजे हमीरपुर और टपरिया के बीच पहुंचे थे कि बीच सड़क में ट्रेलर क्रमांक ओडी-16 एल 1551 खड़ी थी, जिससे रात में वेन चालक को दिखाई नहीं देने के कारण वेन जाकर पीछे से टकरा गई, इससे 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे रायगढ़ जिला और ओडिशा पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी घायलोें को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
CG Road Accident: मृतकों में ये शामिल
उक्त हादसा में पांच लोगों की
मौत हुई है, जिसमें ओडिशा प्रांत के हिमगिर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांधाडोडा निवासी जनक मांझी, ग्राम समरपिंधा निवासी रक्षापाल सा (42 वर्ष), ग्राम कांधाडोंडा निवासी जगेश्वर किशन (42 वर्ष), भोट प्रधान (65 वर्ष) तथा ग्राम चकाबहाल निवासी डोलमणि सिदार (35 वर्ष) शामिल हैं।
इनका चल रहा उपचार
हादसे में घायल पांच लोगों का उपचार चल रहा है, जिसमें चकाबहाल निवासी अर्जून सिदार (14 वर्ष), ग्राम समरपिंधा निवासी दुखु गोंड (50 वर्ष), ग्राम कांधाडोडा निवासी उद्वव सेठ (65 वर्ष), मंगल सौरा (42वर्ष) तथा भगवान भाट (50 वर्ष) का उपचार जारी है।