scriptकुत्ते के प्यार में होने वाला था ऐसा.. बच्चों से भरी बस फूंकने की तैयारी!..घटना से सबके होश उड़े | Panic due to dog in raebareli | Patrika News
रायबरेली

कुत्ते के प्यार में होने वाला था ऐसा.. बच्चों से भरी बस फूंकने की तैयारी!..घटना से सबके होश उड़े

कुत्ते के प्यार में होने वाला था ऐसा.. बच्चों से भरी बस फूंकने की तैयारी!..घटना से सबके होश उड़े

रायबरेलीMay 09, 2019 / 01:29 pm

Ruchi Sharma

dog

कुत्ते के प्यार में होने वाला था ऐसा.. बच्चों से भरी बस फूंकने की तैयारी!..घटना से सबके होश उड़े

रायबरेली. बस की टक्कर से कुत्ते की मौत पर लोगों ने बवाल खड़ा कर दिया। बवाल इतनी बढ़ गया कि स्कूल के बच्चों से भरी बस को फूंकने की तैयारी होने लगी। इससे बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई।अभिभावकों व ग्रामीणों के पहुंचने पर हमलावर युवक मौके से भाग निकले।
मामला जिले के खीरों-लालगंज मार्ग पर दुकनहा गांव के पास का है। जहां एक निजी स्कूल की बस की टक्कर से कुत्ते की मौत हो गई। इससे खफा दबंगों ने बस रोकने की कोशिश की। चालक बस भगाते हुए आगे बढ़ गया। इस पर दबंगों ने बाइकों पर सवार होकर बनईमऊ गांव के पास बस रोक ली और चालक व क्लीनर को बेरहमी के साथ पीटा। यही नहीं डीजल की टंकी खोलकर बच्चों समेत पूरी बस में आग लगाने का प्रयास किया। चालक की पिटाई से खफा ग्रामीणों और अभिभावकों ने खीरों-लालगंज मार्ग पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सभी हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल लालगंज विनोद कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। इससे दो घंटे बाद आवागमन बहाल हो सका। चालक की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल ने बताया कि दोकनहा निवासी मनबोध सिंह, अशोक कुमार, अमित सिंह, अतुल सिंह और धर्मेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर अशोक कुमार, मनबोध और धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Raebareli / कुत्ते के प्यार में होने वाला था ऐसा.. बच्चों से भरी बस फूंकने की तैयारी!..घटना से सबके होश उड़े

ट्रेंडिंग वीडियो