मामला जिले के खीरों-लालगंज मार्ग पर दुकनहा गांव के पास का है। जहां एक निजी स्कूल की बस की टक्कर से कुत्ते की मौत हो गई। इससे खफा दबंगों ने बस रोकने की कोशिश की। चालक बस भगाते हुए आगे बढ़ गया। इस पर दबंगों ने बाइकों पर सवार होकर बनईमऊ गांव के पास बस रोक ली और चालक व क्लीनर को बेरहमी के साथ पीटा। यही नहीं डीजल की टंकी खोलकर बच्चों समेत पूरी बस में आग लगाने का प्रयास किया। चालक की पिटाई से खफा ग्रामीणों और अभिभावकों ने खीरों-लालगंज मार्ग पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सभी हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल लालगंज विनोद कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। इससे दो घंटे बाद आवागमन बहाल हो सका। चालक की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल ने बताया कि दोकनहा निवासी मनबोध सिंह, अशोक कुमार, अमित सिंह, अतुल सिंह और धर्मेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर अशोक कुमार, मनबोध और धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।