मुस्लिम धर्म परिवर्तन कर हिंदू बने युवक के बच्चों सहित जिंदा जलाने का किया गया प्रयास सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा अतागंज रतासो निवासी देव प्रकाश पटेल पुत्र मोहम्मद हसन अपने दो बेटों देवनाथ (5) दीनदयाल (4) और एक बेटी दुर्गा देवी(3) के साथ गांव में रहता था।चार माह पूर्व 2 सितम्बर 2020 को युवक अपने बच्चो के साथ वैदिक विधि विधान से मुस्लिम धर्म त्यागकर हिन्दू धर्म अपनाया था।युवक शनिवार को खाना खाकर बच्चो समेत घर के अंदर युवक सो गया।शनिवार, रविवार की रात लगभग ढाई बजे अराजक तत्वों ने बाहर के दरवाजे में ताला लगा दिया।इसके बाद छप्पर और घर के चारो ओर आग लगाकर युवक और उसके मासूम बच्चो को जिंदा जलाने का प्रयास किया।पीड़ित युवक के मुताबिक उसकी आंख खुली तो चारो ओर आग का जलजला दिखाई दे रहा था।बच्चो को जगाकर घर से बाहर निकलने का प्रयास करने लगा।किसी ने बाहर का दरवाजा बंद कर दिया था।इसके बाद पीछे के दरवाजे से जान बचाकर भागना पड़ा।
भारी तादात में पुलिस बल मौके पर घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह, थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी एक प्लाटून पीएससी के साथ भारी तादात में पुलिस बल मौके पर पहुँच गई।वही हिन्दूवादी संगठन, बजरंगदल, विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आक्रोशित लोग मौके पर पहुँच गए। इस दौरान थानाध्यक्ष और सीओ सलोन ने हिन्दू नेताओ को शांत कराकर हालात को नियंत्रित किया।पीड़ित युवक देव प्रकाश पटेल ने गांव के ही ग्राम प्रधान ताहिर, द्वारिका सिंह, रेहान उर्फ सोनू, अली अहमद, इम्तियाज व मदरसे के लोगो पर घर मे आग लगाकर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि रात्रि गस्त के दौरान घटना की जानकारी हुई थी।मौके पर पहुँचकर फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पाया गया।तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।नामजद आरोपियों के घर पर दबिश दी जा रही है।मौके से सभी आरोपी फरार है।गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और एसपी श्लोक कुमार मौके पर पहुच कर प्रेस को बताया की आग लगने के कुछ मिनट बाद थाना कोतवाल और और पीएसी के जवान भी मौके पर पहुंच गए थे और फायर ब्रेगेड की गाड़ी के द्वारा आग बुझा दी गई थी डीएम ने बताया कि फिलहाल जांच पुलिस कर रही है जो भी इसमें दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी पूरा मामला आने पर ही जानकारी दी जाएगी।