scriptIND vs AUS, 1st Test Lunch: ताश के पत्तों की तरह बिखरी भारतीय टीम, मात्र 51 रन पर खोये चार विकेट, स्टार्क और हेजलवुड ने झटके 2-2 विकेट | India vs Australia 1st Test Day 1 Lunch Live Score Mitchell Starc and Josh Hazlewood took 2 wickets pant in crease Ind lost four wickets | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS, 1st Test Lunch: ताश के पत्तों की तरह बिखरी भारतीय टीम, मात्र 51 रन पर खोये चार विकेट, स्टार्क और हेजलवुड ने झटके 2-2 विकेट

इस सेशन में 25 ओवर फेंके गए, जिसमें भारत ने चार विकेट खोकर मात्र 51 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए म‍िचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने अबतक दो – दो विकेट झटके हैं।

नई दिल्लीNov 22, 2024 / 10:06 am

Siddharth Rai

India vs Australia 1st Test Day 1 Lunch: वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन के लंच तक भारत ने चार विकेट खोकर 51 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज़ पर ऋषभ पंत (10) और ध्रुव जुरेल (4) रन बनाकर खेल रहे हैं। यह सेशन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा।
इस सेशन में 25 ओवर फेंके गए, जिसमें भारत ने चार विकेट खोकर मात्र 51 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। पांच के स्कोर पर तीसरे ओवर में भारत को पहला झटका लगा। पांचों रन एक्स्ट्राज के रूप में आए थे। यशस्वी खाता भी नहीं खोल सके और म‍िचेल स्टार्क की गेंद पर नाथन मैकस्वीनी को स्ल‍िप में कैच थमा बैठे।
इसके बाद देवदत्त पड‍िक्कल के रूप में दूसरा झटका लगा है। वह 23 गेंद खेलने के बाद अपना खाता नहीं खोल सके। उन्हें तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने व‍िकेट के पीछे विकेट कीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद भारत को बड़ा झटका लगा। खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाये और महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनको जोश हेजलवुड ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया।
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने ईंटेंट दिखाया और एक तरफ से क्रीज़ पर डेट रहे। लेकिन थर्ड अंपायर की एक गलती के चलते उन्हें आउट करार दिया गया और वे 74 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। म‍िचेल स्टार्क की गेंद राहुल के बल्ले के करीब से होते हुए एलेक्स कैरी के हाथों में गई। ऑन फील अंपायर ने उन्हें नोट आउट दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस का उपयोग किया। रीप्ले में देखा जा सकता था कि गेंद जब बल्ले के करीब है तब राहुल का बल्ला पैड से टकरा रहा है। लेकिन बावजूद इसके थर्ड अंपायर ने निर्णय पलट दिया और उन्हें पवेलियन वापस जान पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के लिए म‍िचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने अबतक दो – दो विकेट झटके हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS, 1st Test Lunch: ताश के पत्तों की तरह बिखरी भारतीय टीम, मात्र 51 रन पर खोये चार विकेट, स्टार्क और हेजलवुड ने झटके 2-2 विकेट

ट्रेंडिंग वीडियो