आरिफ से बहुत दूर भेज दिया जाएगा सारस
अमेठी के रहने वाले आरिफ को सात महीने पहले घायल हालत में ये सारस मिला था। आरिफ ने इसकी मरहम पट्टी की तो दोनों में दोस्ती हो गई। दोनों के साथ खाना खाते हुए वीडियो खूब वायरल हुए। दोनों की दोस्ती की चर्चा सुन यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी आरिफ से मिलने पहुंचे थे।
वन विभाग की टीम सारस को फिर से पक्षी विहार ले आई। इसके बावजूद वन विभाग की टीम को लग रहा है कि सारस फिर से उड़ेगा और आरिफ के पास जाने की कोशिश करेगा। आरिफ का भी कहना है कि सारस आजाद रहा तो उड़कर उसके पास आ जाएगा।
आरिफ का सारस के लिए जोरदार आंदोलन होगा, अखिलेश की योगी सरकार को चेतावनी
इस सबको ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने फैसला लिया है कि सारस को पक्षी विहार से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। इस दफा सारस को इतनी दूर ले जाया जाएगा कि वो फिर से अमेठी ना आ सके। साथ ही सारस के अनुकूल मौसम वाले पक्षी विहार में उसको छोड़ जाएगा, जिससे उसका मन वहां लग जाए। वन विभाग से इस फैसले के बाद ये तय है कि आरिफ और सारस की दोस्ती अब इतिहास बन जाएगी और दोनों फिर शायद ही मिल सकेंगे।