मुंबई। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (आईआईटीबी) ने गुरुवार को अपना 57वां स्थापना दिवस मना रही है। विश्व में अपनी पहचान बनाने वाली इस संस्थान की नींव तात्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 10 मार्च 1959 को रखी थी। आईआईटी बॉम्बे भारत में स्थापित दूसरी और यूनेस्को से प्राप्त विदेशी सहायता से स्थापित पहली आईआईटी है। अपनी स्थापना के बाद संस्थान ने दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की की है और आज इसकी गणना विश्व की सबसे अच्छी इंजीनियरिंग संस्थानों में होती है।
प्रो. संदीप त्रिवेदी, निदेशक टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च समारोह के मुख्य अतिथि रहे। संस्थान ने अनिल काकोदकर, पूर्व चेयरमैन बोर्ड ऑफ गवर्नर्स आईआईटी बॉम्बे और पूर्व सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी भारत सरकार को स्थापना दिवस समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चुने हुए भूतपूर्व छात्रों को प्रसिद्ध एल्यूमनी अवार्ड और यंग एल्यूमनी अचीवर्स अवार्ड से नवाजा गया।
इसके आलावा शुद्ध विज्ञान में बेहतरीन शोध कार्य के लिए प्रो. एससी भट्टाचार्य अवार्ड और अप्लाइड विज्ञान में बेहतर शोध कार्य के लिए एचएच माथुर अवार्ड चुनिंदा विभागों के सदस्यों को बेहतर शोध कार्य के लिए प्रदान किया गया। विज्ञान में बेहतरीन शोधकार्य के लिए प्रो. सीपी राव रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. एससी भट्टाचार्य अवार्ड फॉर एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया और प्रो.एचएच माथुर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन अप्लाइड साइंस में बेहतर शोधकार्य के लिए प्रो. इंद्रदेव समजदार, मेटालिज़्कल इंजीनियरिंग और मैटेरियल्स साइंस विभाग को सम्मानित किया गया।
पुरस्कार पाने वाले व्यक्तियों की सूची-
प्रसिद्ध एल्यूमनस अवार्ड 2016
– डॉ. सायरस मेहता, बीटेक, 1987 सिविल इंजीनियरिंग- प्रसिडेंट और सह संस्थापक सिटेल इंटरनेशनल और बायोमेट्रिक्स के अनुबंधित प्रो. हावर्ड विश्वविद्यालय
– डॉ. कृष्णा चिवुकुला, बीटेक (ऑनर्स) 1968 मेकेनिकल इंजीनियरिंग- मालिक और चेयरमैन ऑफ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स इंडो यूएस एमआइएम टीईसी प्राइवेट लिमिटेड
– मि. मोहन माधव कावरी, बीटेक, 1971 सिविल इंजी. संस्थापक सुप्रीम नानवुवेन्स प्रा. लि.
– डॉ. हेमंत कनकिया, बीटेक, 1975 इलेक्ट्रिकल इंजी. -जनरल पार्टनर कोलंबिया कैपीटल, यूएसए के पूर्वी तट पर स्थित एक वेंचर फर्म
– प्रो. शांतिकुमार वी. नायर 1976, मेटेलॉर्जिकल इंजी. – रिसर्च डीन अमृत विश्व विद्यापीठम और निदेशक अमृता सेंटर नैनो साइंस और मालिक्यूलर मेडिसीन
– प्रो. मदन राव, एमएससी, 1982, भौतिकी- वरिष्ठ प्रो. नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंस (एनसीबीएस) बैंगलोर
– डॉ. गिरीश शांताराम देवधरे, बीटेक, 1984, इलेक्ट्रिकल इंजी. एंड एम-टेक 1986, कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन- एसोशिएट प्रोग्राम डायरेक्टर, न्यु प्रोग्राम्स एंड सिस्टम इंजी. एंड टेक्नोलॉजी, निदेशक इंटीग्रेटेड फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम, एयरोनाटिकल डेवलेपमेंट एजेंसी, बैंगलोर
– डॉ. रंगराजन पिचुमनी, बीटेक 1986, मेंकिनिकल इंजी. – जार्ज आर गुडसन प्रो. मेकिनिकल इंजीनियरिंग वर्जीनिया टेक, यूएसए
– प्रो. मोसेज चारिकार, बीटेक, 1995, कंप्यूटर साइंस एंड इंजी. प्रो. कंप्यूटर साइंस, सैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
यंग एल्यूमनी अचीवर्स अवार्ड 2016
– डॉ. धनंजय गोरे बीटेक, 1998 इलेक्ट्रिकल इंजी.- सीनियर डायरेक्टर इंजीनियरिंग, क्वालकॉम रिसर्च इंडिया
– डॉ. नितेश विश्नोई, बीटेक 1999, स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग- एसोसिएट प्रो., स्कूल ऑफ कम्प्यूटर एंड कम्यूनिकेशन साइंस, इकोल पॉलीटेक्निक फेडरल डे लॉऊसेन (इपीएफएल), एंड एसोसिएट ऑफ इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरिटिकल साइंस बैंगलोर
Hindi News / Pune / धूमधाम से मनाया गया आईआईटी बॉम्बे का 57वां स्थापना दिवस