पालिका की सफाई योजना फेल, नहीं हुआ सौंदर्यीकरण
नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने भी नहर की सफाई व सौंदर्यीकरण करने का फैसला लिया था, लेकिन नगर पालिका ने इस पर कोई पहल नहीं की। पालिका ने निरीक्षण भी करवाया था, फिर भी योजना ठंडे बस्ते में चली गई। अब सिंचाई विभाग नए सिरे से खरखरा नहर की लाइनिंग का कार्य करेगा। इसके लिए अभी समय लगेगा।
अब नई जगह बनेगी पानी टंकी, आचार संहिता हटने के बाद शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया
नहर की मरम्मत व जीर्णोद्धार की मांग
खरखरा जलाशय से ही भिलाई स्टील प्लांट के लिए पानी छोड़ा जाता है। लेकिन काफी वर्षों से नहर की मरम्मत नहीं करने के कारण नहर लाइनिंग जर्जर हो चुकी है। कई जगहों पर सीपेज भी है।
नर्राटोला में 15वीं-16वीं शताब्दी की दुर्लभ प्रतिमाएं, ग्रामीण करते हैं पूजा, इसलिए बचीं
प्रशासकीय स्वीकृति के बाद होगा काम
अभी सरकार ने बजट में शामिल किया है। प्रशासकीय स्वीकृति के बाद ही नहर लाइनिंग के कार्य की आगे की प्रक्रिया की जाएगी। साथ ही साफ सफाई की जाएगी। वर्तमान में गंदगी से पूरी नहर पट चुकी है।
शासन ने बजट में शामिल किया है
सिंचाई विभाग के ईई पीयूष देवांगन ने कहा कि खरखरा नहर लाइनिंग कार्य का शासन ने बजट में शामिल किया है। प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।