scriptनगरीय निकायों में एक चरण और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा | आदर्श आचार संहिता प्रभावशील | Patrika News
बालोद

नगरीय निकायों में एक चरण और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा

राज्य निर्वाचन आयोग के राज्य में नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के बाद बालोद जिले में भी आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।

बालोदJan 21, 2025 / 12:01 am

Chandra Kishor Deshmukh

राज्य निर्वाचन आयोग के राज्य में नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के बाद बालोद जिले में भी आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।
CG Elections राज्य निर्वाचन आयोग के राज्य में नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के बाद बालोद जिले में भी आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार बालोद जिले में नगरीय निकायों का निर्वाचन एक चरण एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों का निर्वाचन 3 चरणों में होगा। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में डौंडीलोहारा एवं डौंडी विकासखंड, द्वितीय चरण में बालोद विकासखंड एवं तृतीय चरण में गुरुर एवं गुंडरदेही विकासखंड में निर्वाचन होगा।

आठ निकायों के लिए 164 मतदान केंद्र

नगरीय निकाय आम निर्वाचन के अंतर्गत नगर पालिका बालोद एवं दल्लीराजहरा और नगर पंचायत गुरुर, गुंडरदेही, डौंडीलोहारा, डौंडी, चिखलाकसा एवं अर्जुंदा सहित कुल 8 नगरीय निकायों में चुनाव होगा। इसके लिए कुल 164 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
यह भी पढ़े :

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, पति-पत्नी की मौत, पांच घायल

जिले के निकायों में 86461 मतादाता

उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि जिले के 8 निकायों के मतदाताओं की कुल संख्या 86,461 है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 41 हजार 208, महिला मतदाताओं की संख्या 45 हजार 252 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या एक है।

पांच जनपदों में 1282 मतदान केंद्र बनाए गए

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिले की 5 जनपद पंचायत में कुल 1282 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी जनपद मिलाकर 436 पंचायतें हैं। जनपद पंचायतों में मतदाताओं की कुल संख्या 6 लाख 3 हजार 771 है। पुरुष मतदाता 2 लाख 97 हजार 317, महिला मतदाता 3 लाख 6 हजार 448 एवं अन्य मतदाता 6 है।
यह भी पढ़े :

स्कूल से घर जा रही नाबालिग छात्रा पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

22 को निर्वाचन की सूचना के साथ भरे जाएंगे नामांकन

निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 22 जनवरी को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन (रिटर्निंग आफिसर द्वारा) एवं नाम निर्देशन पत्र प्राप्त (रिटर्निंग आफिसर द्वारा) किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।

मतदान 11 फरवरी को होगा

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 29 जनवरी, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी और अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने, प्रकाशन करने और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 31 जनवरी को होगा। मतदान 11 फरवरी को होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 15 फरवरी को होगी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 27 को निर्वाचन सूचना

जिले में तीन चरणों में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए समय अनुसूची जारी की गई है। तीनों चरणों में 27 जनवरी को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन (रिटर्निंग आफिसर द्वारा) एवं नाम निर्देशन पत्र प्राप्त (रिटर्निंग आफिसर द्वारा) किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 03 फरवरी निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 4 फरवरी, अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 6 फरवरी एवं अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने, प्रकाशन करने और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 6 फरवरी किया जाएगा।

त्रिस्तरीय पंचायतों में प्रथम चरण का मतदान 17 को

त्रि-स्तरीय पंचायतों में प्रथम चरण के लिए मतदान एवं मतगणना 17 फरवरी एवं खंड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना (यदि आवश्यक हो) के लिए 18 फरवरी निर्धारित की गई है। द्वितीय चरण के लिए मतदान एवं मतगणना 20 फरवरी एवं खंड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना (यदि आवश्यक हो) के लिए 21 फरवरी निर्धारित की गई है। तृतीय चरण के लिए मतदान एवं मतगणना 23 फरवरी एवं खंड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना (यदि आवश्यक हो) के लिए 24 फरवरी निर्धारित की गई है।

बालोद नपा में 20865 और राजहरा में 18525 मतदाता

नगर पालिका बालोद में वार्डों की कुल संख्या 20 है। पुरुष मतदाता 9 हजार 882 एवं महिला मतदाता 10 हजार 983 सहित कुल मतदाता 20,865 है। नगर पालिका दल्लीराजहरा में वार्डों की कुल संख्या 27 है। पुरुष मतदाताओं की संख्या 17 हजार 174 एवं महिला मतदाता 18 हजार 525 सहित कुल मतदाताओं की संख्या 35 हजार 699 है।

गुरुर, गुंडरदेही और डौंडीलोहारा में मतदाता

नगर पंचायत गुरुर में वार्डों की कुल संख्या 15 है। पुरुष मतदाता 1551 एवं महिला मतदाता 1727 सहित कुल मतदाता 3 हजार 278 हैं। नगर पंचायत गुंडरदेही में वार्डों की कुल संख्या 15 है। पुरुष मतदाता 3549 एवं महिला मतदाता 3854 और अन्य मतदाता एक सहित कुल मतदाता 7 हजार 404 है। नगर पंचायत डौंडीलोहारा में वार्डों की कुल संख्या 15 है। पुरुष मतदाता 2350 एवं महिला मतदाता 2622 मतदाता सहित कुल मतदाता 4 हजार 972 है।

डौंडी, चिखलाकसा व अर्जुंदा में मतदाता

नगर पंचायत डौंडी में वार्डों की कुल संख्या 15 है। पुरुष मतदाता 2593 एवं महिला मतदाता 2898 मतदाता सहित कुल मतदाता 5 हजार 491 है। नगर पंचायत चिखलकसा में वार्डों की कुल संख्या 15 है। पुरुष मतदाताओं की संख्या 2007 एवं महिला मतदाता 2325 मतदाता सहित कुल मतदाता 4 हजार 332 है। पंचायत अर्जुंदा में वार्डों की कुल संख्या 15 है। पुरुष मतदाता 2102 एवं महिला मतदाता 2318 मतदाता सहित कुल मतदाता 4 हजार 420 है।

जिले के पांच जनपदों की स्थिति

बालोद जनपद में 60 पंचायत

जनपद पंचायत बालोद अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 60 है। 41 हजार 860 पुरुष मतदाता और 43 हजार 762 महिला मतदाता, कुल 85 हजार 622 मतदाता हैं।

गुरुर जनपद में 77 पंचायत

जनपद पंचायत गुरुर अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 77 है। जिसमें 55 हजार 406 पुरुष मतदाता और 57 हजार 436 महिला मतदाता, कुल 01 लाख 12 हजार 842 मतदाता हैं।

गुंडरदेही जनपद में 117 पंचायत

जनपद पंचायत गुंडरदेही अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 117 है। जिसमें 82 हजार 126 पुरुष मतदाता और 83 हजार 216 महिला मतदाता, अन्य मतदाता 4, कुल एक लाख 65 हजार 346 मतदाता हैं।

डौंडीलोहारा जनपद में 120 पंचायत

जनपद पंचायत डौंडीलोहारा अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 120 है। जिसमें 78 हजार 838 पुरुष मतदाता और 80 हजार 56 महिला मतदाता, अन्य मतदाता एके, कुल एक लाख 58 हजार 895 मतदाता हैं।

डौंडी जनपद में 62 पंचायत

जनपद पंचायत डौंडी अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 62 है। जिसमें 39 हजार 87 पुरुष मतदाता और 41 हजार 978 महिला मतदाता, अन्य मतदाता एक, कुल 81 हजार 66 मतदाता हैं।

Hindi News / Balod / नगरीय निकायों में एक चरण और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा

ट्रेंडिंग वीडियो