भिरई में 60 घरों में घुसा पानी, राशन, कपड़े भीगे,
गुरुर ब्लॉक के ग्राम भिरई में स्थित एक बांध ओवरफ्लो हो जाने से बांध व खेतों का पानी गांव में घुस गया। भिरई के नयापारा के लगभग 60 घरों में पानी घुस गया। घर का राशन भीग गया। प्रभावित लोगों ने अन्य घरों में जाकर शरण ली। कुछ तो छतों में जाकर रहने लगे व घरों में बर्तन पानी में बहने लगे थे।Weather Alert भादो की सबसे तेज बारिश, 24 घंटे में मूसलाधार बरसात का रेड अलर्ट
अधिकारी और बाढ़ आपदा की टीम नहीं पहुंची
गांव में बिगड़ते हालात को देख सरपंच व ग्रामीणों ने जेसीबी से मुख्य मार्ग को तोड़ा, तब पानी की निकासी होने लगी। कई घरों में पानी घुसा लेकिन प्रशासन के अधिकारी और बाढ़ आपदा की टीम नहीं पहुंची। गांव में बाढ़ के हालात प्रशासन की लापरवाही से बने। ग्रामीणों ने पानी निकासी के लिए बड़ी पुलिया निर्माण की मांग कई बार की, लेकिन किसी ने ध्या नहीं दिया। यही वज़ह है कि पानी की निकासी जैसी होनी चाहिए, वैसा नहीं हो रहा है।लोगों के घुटने तक भरा पानी
ग्रामीणों ने बताया कि ज्यादा बारिश होती है तो अक्सर इस तरह की स्थिति होती है। भिरई नयापारा निचली क्षेत्र में बसा है। गलियों में भी दो से तीन फीट पानी भरा हुआ है। चेतन लाल साहू, बीरेंद्र ठाकुर, राम बती, चित्रकला साहू ने बताया कि गांव में मुख्य मार्ग में पुलिया बनाना बहुत जरूरी है। मंगलवार को सुबह से जलभराव की स्थिति बनी घरों में पानी भरने से से बर्तन, बेड, सोफा, सभी पानी में बहने लगे थे।Pradhanpathak suicide case : वनरक्षक और चपरासी की नौकरी के लिए 70 लोगों से 3.70 करोड़ की धोखाधड़ी
23 स्कूलों में भरा पानी, दे दी गई छुट्टी
बालोद व गुरुर विकासखंड के स्कूलों में पानी भर गया था। गुरुर ब्लॉक के लगभग 23 स्कूलों में पानी भर गया, जिससे बच्चों के बैठने लायक स्थिति नहीं रही। इन 23 स्कूलों में छुट्टी दे दी गई।सेमरिया नाला, खारून नदी, देवरानी-जेठानी नाले में उफान
तेज बारिश के कारण जिले के नदी नाले उफान पर रहे। सेमरिया नाला, खारून नदी, देवरानी जेठानी नाला भी उफान पर रहे, जिससे कई गांव में आवागमन बंद रहा। लगभग 40 गांव ब्लॉक व जिला मुख्यालय से कट गए।आदिवासी छात्रावासों में विद्यार्थियों की तुलना में नहीं बढ़ी सीटें, प्रतिभावान छात्रों को उच्च शिक्षा में आ रही दिक्कत
किस तहसील में कितनी हुई बारिश
तहसील – बारिश मिमी मेंबालोद – 163.8
गुरुर – 184.5
गुंडरदेही – 114.3
डौंडी लोहारा – 102.6
डौंडी – 139.6
अर्जुंदा – 121.2
मार्री बंगला देवरी – 146.9
कुल औसत बारिश – 139 मिमी