scriptUPPSC Student Protest: प्रयागराज में तीसरे दिन भी 20 हजार छात्र सड़क पर, हक न मिलने तक लोक सेवा आयोग के गेट पर डटे रहने की चेतावनी, DM, CP और सचिव फेल | UPPSC Student Protest: 20 thousand students on the road in Prayagraj for the third day, warning of Public Service Commission to stand at the gate until they get their rights, DM, CP and Secretary failed | Patrika News
प्रयागराज

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में तीसरे दिन भी 20 हजार छात्र सड़क पर, हक न मिलने तक लोक सेवा आयोग के गेट पर डटे रहने की चेतावनी, DM, CP और सचिव फेल

UPPSC student protest: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हजारों अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के खिलाफ आंदोलनरत हैं, और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आयोग ने पीसीएस प्री- 2024 और आरओ/एआरओ प्री- 2023 परीक्षाओं को दो दिनों में, दो शिफ्ट में आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिसका जमकर विरोध चल रहा है।

प्रयागराजNov 13, 2024 / 09:24 am

Krishna Rai

UPPSC Student Protest: यूपी के प्रयागराज में लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर 20 हजार से ज्यादा प्रतियोगी छात्रों का विरोध प्रदर्शन सोमवार से शुरू होने के बाद से तीसरे दिन बुधवार को भी जारी है। छात्रों ने सोमवार सुबह 10 बजे one shift one exam को लेकर विरोध प्रदर्शन को शुरू किया था। बीती रात प्रदर्शनकारी छात्रों ने कैंडल और मोबाइल टॉर्च जलाकर आयोग-सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके चलते आयोग के बाहर भारी संख्या में पुलिस, PAC, RAF लगा दी गई। इसके बावजूद छात्रों का प्रदर्शन नहीं खत्म हुआ।
छात्रों को समझाने में फेल हुए डीएम, पुलिस कमिश्नर और आयोग के सचिव
प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा और आयोग के सचिव अशोक कुमार समेत कुछ अन्य अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी छात्रों से बात की थी, लेकिन वो पूरी तरह विफल रहे। छात्र उनको ही नसीहत देने लगे। किसी की कोई बात नहीं मानी गई। छात्रों का सिर्फ यही कहना था कि हमारी मांग को माना जाय और आयोग अपना फैसला बदले।
प्रदर्शनकरियों पर केस
प्रयागराज में चल रहे प्रदर्शन को लेकर लोक सेवा आयोग चौकी प्रभारी ने सिविल लाइंस थाने में अभिषेक शुक्ला और राघवेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसके अलावा इस प्रकरण में अभी तक 10 लोगों की और पहचान की जा रही है। इन सभी लोगों पर गेट नंबर 2 पर लगे सरकारी बोर्ड, मोबाइल बैरियर को तोड़ने का आरोप है।
यह है UPPSC का निर्णय
यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और आरओ/एआरओ प्रीलिम्स 2023 परीक्षाओं को दो दिनों में, दो शिफ्ट में आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस फैसले के खिलाफ छात्र आयोग के गेट नंबर दो पर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि जब तक आयोग इस फैसले को वापस नहीं लेगा तब तक प्रयागराज में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा आंदोलन
छात्रों की मांग है कि एक दिन एक शिफ्ट और नो नॉर्मलाइजेशन के तहत दोनों परीक्षाएं ली जाएं, लेकिआयोग अपने फैसले को वापस नहीं ले रहा है। ऐसे में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस परिस्थिति को काबू करने की कोशिश में लगी हुई है, लेकिन इसके बावजूद हालात जैसे के तैसे ही बने हुए है। छात्रों ने इससे पहले मंगलवार को थाली बजाकर आयोग के खिलाफ विरोध किया था। इसके अलावा छात्रों ने आयोग के मेन गेट पर कालिख से ‘लूट सेवा आयोग’ भी लिख दिया है, और तीन दिन से वहीं डटे हुए हैं।

Hindi News / Prayagraj / UPPSC Student Protest: प्रयागराज में तीसरे दिन भी 20 हजार छात्र सड़क पर, हक न मिलने तक लोक सेवा आयोग के गेट पर डटे रहने की चेतावनी, DM, CP और सचिव फेल

ट्रेंडिंग वीडियो