प्रयागराज में शुरू हुआ भारी विरोध, बड़ी संख्या में छात्र जुटे
उत्तर प्रदेश
लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2024 और आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में प्रतियोगी अभ्यार्थियों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। सोमवार को हजारों की संख्या में अभ्यार्थी लोक सेवा आयोग चौराहे पर इकट्ठा हुए और जमकर नारेबाजी की। गुस्साए छात्रों ने हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर लगातार नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस से उनकी झड़प हो गई।
इसके बाद छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तक तोड़ डाली। हालांकि प्रतियोगी छात्रों ने 2 दिन पहले भी लोक सेवा आयोग पर गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। छात्रों का कहना है कि जब तक कि आयोग की ओर से उन्हें एक दिन और एक शिफ्ट में ही परीक्षा कराने का आश्वासन नहीं मिल जाता। तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रखा जाएगा।
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
सोमवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन देखते हुए यूपी लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के कार्यालय के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस मुस्तैद की गई। इतना ही नहीं, मौके पर वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड और आरएएफ को भी तैनात किया गया है। दूसरी ओर अपनी मांग को लेकर छात्रों में भी जबरदस्त गुस्सा दिखाई दे रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भी स्थिति संभालने की पूरी तैयारी कर ली है। छात्र भी मौके पर डटे हुए हैं।
ये है पूरा मामला
दरअसल, पीएससी प्री 2024 परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित है। जबकि आर ओ/एआरओ प्रारंभिक 2023 परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को कराई जानी है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे छात्रों का कहना है कि PCS और RO/ARO परीक्षा एक ही दिन कराई जाए। इन्हें शक है कि 2 दिन में 2 तरह का पेपर होने से गड़बड़ी हो सकती है। इसी के चलते प्रयागराज में छात्र इसका विरोध कर रहे हैं। इसके चलते इन परीक्षाओं पर भी असर पड़ सकता है। एडीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वो धरना स्थल के लिए बनाए गई निर्धारित जगह पर विरोध प्रदर्शन करें। लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं हैं। इसके चलते सड़कों पर जाम भी लग रहा है।
पहले भी विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं प्रतियोगी छात्र
इससे पहले भी 21 अक्टूबर को लोक सेवा आयोग में बड़ी संख्या में UPPSC प्री 2024 और RO/ARO 2023 प्री एग्जाम को लेकर हजारों अभ्यर्थियों ने घेराव और सड़क पर धरना दिया था। उस दौरान भी छात्रों ने ‘नो नॉर्मलाइजेशन’ और ‘वन डे वन शिफ्ट’ की मांग को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया था। छात्र नॉर्मलाइजेशन हटाने के साथ ही यूपीपीएससी और आरओ/एआरओ परीक्षा को पूर्व की तरह ही एक शिफ्ट में ही आयोजित करवाने की लगातार मांग करते आ रहे हैं। छात्रों का कहना है कि दो पालियों में परीक्षा कराए जाने से उन्हें नॉर्मलाइजेशन का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। प्रतियोगी छात्रों ने अपनी मांग को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हैश टैग अभियान भी चलाया है।