scriptUP WEATHER: तेजी से बदलने वाला है मौसम, तेज हवाओं के साथ आएगी कडक़ड़ाती सर्दी, जानें IMD का अलर्ट | UP WEATHER Weather is going to change rapidly, severe cold will come with strong winds, know IMD alert | Patrika News
प्रयागराज

UP WEATHER: तेजी से बदलने वाला है मौसम, तेज हवाओं के साथ आएगी कडक़ड़ाती सर्दी, जानें IMD का अलर्ट

UP Weather:
तेज हवाओं के साथ जल्द ही कडक़ड़ाती सर्दी का आगमन होने वाला है। धीरे धीरे मौसम में बदलाव होने वाला है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस साल ठंड का प्रकोप ज्यादा और अधिक समय तक रहने वाला है।

प्रयागराजNov 09, 2024 / 08:45 am

Krishna Rai

weather news
UP WEATHER FORECAST: नवबंर महीने का एक सप्ताह बीत चुका है। मौसम भी बदलने लगा है। दिन में धूप के बाद सुबह शाम ठंड का एहसास हो रहा है। सुबह शाम प्रदेश के कई इलाकों में धुंध और हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है। जिससे 15 नवंबर तक ठंड अपने रूप में आने लगेगी।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार अब धीरे धीरे मौसम में बदलाव होने लगा है। दिन में हवाएं चलेंगी। जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी और 15 नवंबर के बाद से रात के साथ ही दिन में ठंडी का एहसास होने लगेगा।
इस साल बढ़ेगा ठंडी का प्रकोप
UP WEATHER ALERT: मौसम विभाग के अनुसार इस साल ठंड का प्रकोप ज्यादा होगा। न्यूनतम तापमान में रिकार्ड गिरावट हो सकती है। जिसके लिए लोगों को पहले से ही तैयार रहना होगा। क्योंकि सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा तो लोगों की मुश्किलें भी बढ़ेंगी।

Hindi News / Prayagraj / UP WEATHER: तेजी से बदलने वाला है मौसम, तेज हवाओं के साथ आएगी कडक़ड़ाती सर्दी, जानें IMD का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो