scriptदिल्ली–हावड़ा रूट के प्रयागराज में हुए रेल हादसे में इन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया | Patrika News
प्रयागराज

दिल्ली–हावड़ा रूट के प्रयागराज में हुए रेल हादसे में इन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया

Goods Train Three Coaches Derailed: दिल्ली– हावड़ा रूट में यूपी के प्रयागराज जंक्शन के समीप हुए रेल हादसे की वजह से कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया।

प्रयागराजJun 26, 2024 / 10:42 pm

Pravin Kumar

Praygaraj Goods Train Derailed
Prayagraj: दिल्ली– हावड़ा रूट में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कानपुर की ओर डीडीयू की ओर जा रही मालगाड़ी के प्रयागराज रेलवे जंक्शन के आउटर स्थित निरंजन डॉट पुल के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया। ट्रेन के बेपटरी होने की वजह से दिल्ली– हावड़ा रूट पर ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा। वंदे भारत जैसी कई ट्रेनों को प्रयागराज के आसपास के स्टेशन पर रोका गया एवं कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
इन ट्रेनों के मार्ग हुए परिवर्तित

  1. गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक-बलिया, कामायनी एक्सप्रेस, 25.06.2024 को यात्रा शुरू करने वाली प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग, जंघई वाराणसी की बजाय प्रयागराज छिवकी, व्यासनगर, वाराणसी से होकर जाएगी.
  2. गाड़ी संख्या 12792 दानापुर-सिकंदराबाद जंक्शन, सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 26.06.2024 को यात्रा शुरू करने वाली वाराणसी, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज जंक्शन, मानिकपुर की बजाय वाराणसी, व्यासनगर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर से होकर जाएगी.

Hindi News/ Prayagraj / दिल्ली–हावड़ा रूट के प्रयागराज में हुए रेल हादसे में इन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया

ट्रेंडिंग वीडियो