scriptयूपी के प्रयागराज में हुए रेल हादसे में रेलवे ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दिल्ली– हावड़ा रूट को किया चालू | Patrika News
प्रयागराज

यूपी के प्रयागराज में हुए रेल हादसे में रेलवे ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दिल्ली– हावड़ा रूट को किया चालू

उत्तर मध्य रेलवे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिल्ली– हावड़ा रूट में गाड़ियों के परिचालन को रिस्टोर किया। अप–डाउन दोनों पर आवागम चालू हो गया है।

प्रयागराजJun 26, 2024 / 10:13 pm

Pravin Kumar

Prayagraj Train Derailed News
Prayagraj Train Derailed News: उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के प्रयागराज जंक्शन पर आज एक मालगाड़ी कानपुर की ओर से नैनी रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ रही थी तभी स्टेशन मास्टर पावर केबिन द्वारा 3:07 बजे सूचना दी गई की स्टेशन यार्ड में गाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिस पर अप और डाउन लाइन ब्लॉक हो गई।
देश के सबसे बिजी रेल रूट में यह घटना होने से हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटना स्थल पहुंच गए उनके नेतृत्व में रिस्टोरेशन कार्य किया प्रारंभ हुआ। रेलवे में त्वरित कार्यवाही करते हुए मालगाड़ी के आगे और पीछे के डिब्बों को हटाकर ह डाउनलाइन 5:05 बजे चालू कर दी। एवम अप लाइन को 7:30 बजे फिट कर दिया गया डाउनलाइन में पहली गाड़ी 12308 जोधपुर हावड़ा चलाई गई एवम दूसरी गाड़ी 15159 छपरा दुर्ग चलाई पास कराई गई। युद्ध स्तर पर चले रिस्टोरेशन के काम की वजह से देश के सबसे व्यस्ततम रूट पर ट्रेनों का संचालन कुछ ही घंटे में शुरू हो गया। हालांकि रेलवे की कई टीमें अभी भी सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैक पर कार्य कर रहीं हैं।

Hindi News/ Prayagraj / यूपी के प्रयागराज में हुए रेल हादसे में रेलवे ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दिल्ली– हावड़ा रूट को किया चालू

ट्रेंडिंग वीडियो