scriptशिवपाल यादव बोले- पद मिले या ना मिले, जीवन भर सपा में रहूंगा | Shivpal Yadav said I will remain in SP for the rest of my life | Patrika News
प्रयागराज

शिवपाल यादव बोले- पद मिले या ना मिले, जीवन भर सपा में रहूंगा

मैनपुरी उपचुनाव में डिपल की जीत के बाद शिवपाल सिंह यादव ने अपनी पार्टी प्रसपा का सपा में विलय कर दिया था।

प्रयागराजDec 20, 2022 / 06:12 pm

Anand Shukla

shivapl_singh.jpg
शिवपाल सिंह यादव प्रयागराज में मीडिया से बात करते हुए कहा, “सपा में कोई पद मिले या ना मिले। जीवन भर सपा में ही रहूंगा। मैं सपा में बड़े- बड़े पद पर रह चुका हूं। मैं समाजवादी परंपरा से हूं, जहां पद मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता। राम मनोहर लोहिया और जय प्रकाश नारायण के पास कोई पद नहीं था, लेकिन दोनों जब बाहर निकले तो उन्होंने राजनीति में हलचल मचा दी।”
“अखिलेश सदन में नेता विपक्ष की अच्छे से निभा रहे भूमिका”

शिवपाल ने कहा, “सपा नेताजी की बनाई पार्टी है। पद पाना ही सबकुछ नहीं होता। हम निकल पड़े हैं तो इसका फायदा जरूर पार्टी को मिलेगा।” उन्होंने अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में अच्छे हैं। अच्छी तरह से विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। खिलेश इसी तरह बाहर निकलते रहे तो पार्टी को फायदा होगा और पार्टी मजबूत होगी।”
यह भी पढ़ें

‘तूझको ही दुल्हन बनाऊंगा’ गाने पर प्रेमी से लिपट गई दुल्हन

“सपा से बहुत बार खा चुका हूं धोखा”

10 सितंबर 2022 को शिवपाल सिंह यादव ने इसी प्रयागराज में सपा पर हमला बोला था। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं समाजवादी पार्टी से बहुत बार धोखा खा चुका हूं। इसलिए अब सपा में जाने के लिए मैं भविष्य में सपा से कोई भी समझौता नहीं करूंगा।”

Hindi News / Prayagraj / शिवपाल यादव बोले- पद मिले या ना मिले, जीवन भर सपा में रहूंगा

ट्रेंडिंग वीडियो