पारुल का आरोप है कि उक्त लोग ताला तोड़कर कक्ष में घुस आए। जबरन मोबाइल, पर्स, लॉकेट आदि छीन लिया और बदसलूकी की। उनकी जगह शर्ली मसीह को कॉलेज का प्रधानाचार्य नियुक्त कर दिया गया है। इसके बाद मेज हटाकर कुर्सी सहित गेट तक कर दिया गया। इस मामले की तहरीर कर्नलगंज थाने में दी गई है।