प्रयागराज

Mahakumbh 2025: इस अखाड़े के प्रवेश के साथ महाकुंभ में पहुंचे भगवान सूर्य ! जानें महंत के क्या कहा  

Mahakumbh 2025: महाकुंभ की शुरुआत में चंद दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में देश-विदेश के कोने-कोने से साधु-संतों का जुटान महाकुंभ में शुरू हो गया है। सोमवार को आनंद अखाडा ने प्रयागराज में नगर प्रवेश किया। आइये बताते हैं अखाड़े के महंत ने क्या कहा ? 

प्रयागराजJan 07, 2025 / 10:29 am

Nishant Kumar

Mahakumbh

Mahakumbh 2025: महाकुंभ की शुरुआत में बस कुछ दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में देश-विदेश के कोने-कोने से साधु-संतों का जुटान शुरू हो गया है। महाकुंभ में संतों की संख्या को देख्नते हुए सरकार ने उचित इंतजाम किये हैं। देश के सभी अखाड़ों के संत प्रयागराज आ रहे हैं। 

आनंद अखाडा का नगर प्रवेश 

सोमवार को देश के प्रसिद्ध आनंद अखाडा का प्रयागराज के महाकुंभ में नगर प्रवेश हुआ। गाजे-बाजे के साथ और हर हर महादेव का उद्द्घोष करते हुए संतों ने प्रयागराज के माहकुंभ में प्रवेश किया। इस दौरान अखाड़े के महंत आचार्य मंडलेश्वर बालकनंद जी महाराज ने अगुआई की। 
https://twitter.com/ANI/status/1876151111893373315

आनंद अखाड़े के महंत ने क्या कहा ? 

आनंद अखाड़े के आचार्य मंडलेश्वर बालकनंद जी महराज ने कहा कि पंचायती अखाडा श्री आनंद की छावनी प्रवेश है। पुरे हिमालय से और पुरे विश्व से हमारे अखाड़े के महंत, श्री महंत, नागा संयासी, महामंडलेश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर सभी लोग आज उपस्थित हो करके अपनी दिव्यता, भव्यता और तपस्या के साथ मेला में प्रवेश करने जा रहे हैं। 

सूर्य भगवान का नगर प्रवेश 

आनंद अखाड़े के आचार्य मंडलेश्वर बालकनंद जी महराज ने आगे कहा कि आज से पंचायती तपोनिधि आनंद अखाड़े के सभी महंत छावनी में प्रवेश करके वहां विराजमान हो जायेंगे। हमारे देवता सूर्य भगवान जो समस्त विश्व को और समस्त सृष्टि को ऊर्जा प्रदान करते हैं आज वो हमारे साथ चल करके सभी को ऊर्जा देते हुए और आध्यात्मिक शक्तियां देते हुए मेला में प्रवेश कर जाएंगे।
यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: अनोखी हैं महाकुंभ में पधारे संतों का बातें, आखिर क्या है बवंडर बाबा का उद्देश्य

 

महाकुंभ पहुंचे कई और अन्य साधु 

महाकुंभ संतों का कुंभ है। इस बार महाकुंभ में पहुंचे बवंडर बाबा लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बवंडर बाबा मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। ये मोटरसाइकिल से महाकुंभ में पहुंचे हैं। गिजरात के लिंबडी से आए शिवरात्रीगिरि बाबा की भी अनोखी कहानी है। दिव्यांग होने की वजह से ये तिनपहिया वाहन से चलते हैं और उसी से महाकुंभ में पधारे हैं। 

#Mahakumbh2025 में अब तक

मुख्यमंत्री करेंगे 3 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन

Anna University rape case: सीएम ने विस को दिलाया विश्वास, आरोपी पर होगी निष्पक्ष कार्रवाई

Mahakumbh 2025 Snan Rule: महाकुंभ में पवित्र स्नान से पहले जान लें ये नियम, तभी मिलेगा पुण्यफल

जिंदा मां-बाप का पिंडदान करेगी लाडली, 11 की उम्र में ली दीक्षा, IAS बनने का था सपना

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्वागत करेंगे ऐरावत और 14 रत्न, देवलोक की होगी अनुभूति

महाकुंभ 2025: संगम में डुबकी लगाने आएंगे अमिताभ, आलिया और रणबीर, आशुतोष राणा का आना भी लगभग तय

Cold Wave in UP: अभी और बिगड़ सकता है यूपी का मौसम, सीएम योगी ने कहा-शीतलहर चल रही है, अपनों का ख्याल रखें

महाकुंभ से साधू-संत जाएं तो अपने साथी को भी ले जाएं, संभल हिंसा पर अखिलेश का बड़ा आरोप 

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी के बाद महाकुंभ तक बरेली सीमा पर हाई अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था हुई चाक चौबंद

महाकुंभ 2025: इन घाटों पर शाही स्नान करने का क्या है माहात्म्य, जानिए

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025: इस अखाड़े के प्रवेश के साथ महाकुंभ में पहुंचे भगवान सूर्य ! जानें महंत के क्या कहा  

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.