scriptमहाकुंभ से पहले पूरा होगा रायबरेली-प्रयागराज फोरलेन हाईवे का काम, एनएचएआई के चेयरमैन ने दिया अल्टीमेटम | Raebareli to Prayagraj highway work will be completed before Mahakumbh, NHAI chairman gives ultimatum | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ से पहले पूरा होगा रायबरेली-प्रयागराज फोरलेन हाईवे का काम, एनएचएआई के चेयरमैन ने दिया अल्टीमेटम

raebareli to prayagraj highway: महाकुंभ की तैयारियां काफी तेज हैं। इन्हीं तैयारियों में रायबरेली से प्रयागराज तक बन रहे फोरलेन हाईवे को भी शामिल किया गया है। हालांकि अभी इसका निर्माण काफी पीछे हैं। इसके निर्माण को लेकर एनएचएआई के चेयरमैन ने अल्टीमेटम दिया और हर हाल में मेला से पहले दिसंबर तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

प्रयागराजNov 07, 2024 / 07:26 am

Krishna Rai

raebareli to prayagraj highway
raebareli to prayagraj highway: लखनऊ से प्रयागराज का सफर जल्द ही बहुत आसान होने वाला है। इसके लिए 1636 करोड़ की लागत से रायबरेली से प्रयागराज तक 106 किलोमीटर लंबे फोरलेन के कार्य को अब और भी गति दी जाएगी। मेला से पहले इस कार्य में तेजी लाने के लिए एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव ने प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात और प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी अजय चौहान के साथ प्रयागराज में एक बैठक की। जिसमें प्रयागराज के भी कई अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान संतोष यादव ने कहा कि अन्य शहरों से भी पीडब्ल्यूडी के रिसोर्सेस और मैनपावर बढ़ा लें, लेकिन हर हाल में महाकुंभ से पहले रायबरेली-प्रयागराज फोरलेन का कार्य पूरा करना होगा।
महाकुंभ के महत्वपूर्ण परियोजना में शामिल है लखनऊ-प्रयागराज हाईवे का कार्य
raebareli to prayagraj highway: लखनऊ से प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायबरेली से प्रयागराज तक होने वाला फोरलेन का कार्य महाकुंभ के महत्वपूर्ण परियोजनाओं में शामिल है। लखनऊ से रायबरेली तक पहले ही फोरलेन है। अब रायबरेली से प्रयागराज तक भी फोरलेन का निर्माण जल्द पूरा किया जाएगा।
इसमें जगतपुर, बाबूगंज, ऊंचाहार और आनापुर में कुल 24 किलोमीटर तक का बाईपास भी बनाया जा रहा है। इसके अलावा सई नदी पर पुल का निर्माण भी किया जा रहा है। इसके अलावा नवाबगंज से मलाक हरहर तक ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण लगभग 8 किलोमीटर तक सिक्स लेन सडक़ बनाई जाएगी। इसके निर्माण से मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों का रास्ता बेहद सुगम होगा। इससे महाकुंभ में आने वाले श्रध्दालुओं को बड़ी सहुलियत मिलेगी।

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ से पहले पूरा होगा रायबरेली-प्रयागराज फोरलेन हाईवे का काम, एनएचएआई के चेयरमैन ने दिया अल्टीमेटम

ट्रेंडिंग वीडियो