scriptUP Weather Update: गर्म दिन और सर्द रातों के साथ बढ़ेगा कोहरे का प्रकोप, जानें मौसम का ताजा अपडेट | UP Weather alert With hot days and cold nights, the intensity of fog will increase, know the weather forecast | Patrika News
प्रयागराज

UP Weather Update: गर्म दिन और सर्द रातों के साथ बढ़ेगा कोहरे का प्रकोप, जानें मौसम का ताजा अपडेट

UP Weather news
पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश के मौसम में काफी बदलाव हुआ है। अब यहां के अधिकांशा जिलों में दिन गर्म और रातें काफी सर्द हो गई हैं। हालांकि अभी अगले पांच दिन तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने वाला। आइए जानते हैं अगले कुछ दिनों का मौसम अपडेट्स।

प्रयागराजNov 08, 2024 / 07:49 am

Krishna Rai

up weather news
UP Weather 8, 9, 10 november: अगले पांच दिनों तक यूपी के मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने वाला है। हांलाकि अब धीरे धीरे कोहरे का प्रकोप बढ़ेगा। वैसे यहां दिन में अभी हल्की गर्मी का एहसास बना हुआ है, लेकिन रात में काफी सर्द भी होने लगा है और लोगों ने पंखे तक से भी दूरी कर ली है। लोगों को रात में अब कंबल की जरूरत पडऩे लगी है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम सामान्य ही बना रहेगा। प्रदेश के तराई इलाकों में सुबह कोहरे का असर बना रहेगा। ८ नवंबर को भी अधिकांश हिस्सों में कोहरे का असर दिखा।
अगले दिनों में शुष्क रहेगा मौसम
UP Weather 8, 9, 10 november: अगले दिनों में अब यूपी में छिछला और हल्का कोहरा लगातार मिलेगा। अगले 9,10 और 11 नवंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिम और पूर्वी यूपी में सुबह के समय कोहरा छाए रहने का भी पूर्वानुमान है। इसके अलावा 12 और 13 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में धुंध और कोहरे का असर रहेगा।
अधिकतम तापमान में भी गिरावट
मौसम में हो रहे परिवर्तन से लगातार तापमान में गिरावट आई है। यूपी के मुरादाबाद, बरेली, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, इटावा और अलीगढ़ में अधिकतम तापमान 30 सेंटीग्रेट से भी नीचे लुढक़ गया।

Hindi News / Prayagraj / UP Weather Update: गर्म दिन और सर्द रातों के साथ बढ़ेगा कोहरे का प्रकोप, जानें मौसम का ताजा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो