scriptप्रयागराज में 6 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ लेखपाल, केस दर्ज | prayagraj: Lekhpal arrested red handed while taking bribe of 6 thousand rupees in Prayagraj, case registered | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज में 6 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ लेखपाल, केस दर्ज

prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एंटी करप्शन की टीम ने एक लेखपाल को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। लेखपाल आबादी की जमीन खाली कराने के लिए घूस ले रहा था। तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रयागराजNov 12, 2024 / 02:44 pm

Krishna Rai

prayagraj news
prayagraj: प्रयागराज के सोरांव तहसील में तैनात में लेखपाल प्रदीप यादव को एंटी करप्शन की टीम ने 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल पर आरोप है कि गांव धामापुर में जमीनी विवाद में आबादी की जमीन से रास्ता निकालने के बदले में रिश्वत मांगा था। जिसे घूस लेते समय ही दबोच लिया गया। लेखपाल को टीम वाराणसी के एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करेगी।
यह था पूरा मामला
एंटी करप्शन टीम को धामापुर के रहने वाले मनोज कुमार यादव ने शिकायत में बताया कि उनकी जमीन के सामने रास्ता खुलवाने को लेकर अधिकारी आदेश दे चुके हैं। बावजूद इसके ग्राम इब्राहिमपुर पोस्ट हेतापट्टी थाना झूंसी निवासी लेखपाल प्रदीप यादव 6 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है। शिकायत पर प्रभारी सुरेंद्र सिंह यादव, निरीक्षक अलाउद्दीन अंसारी, वर्षा श्रीवास्तव आदि की टीम बनाई गई। जिसके बाद जाल बिछाकर प्रयागराज के सोरांव तहसील के सामने कजियानी रोड पर तहसील गेट से 100 मीटर आगे प्रदीप कुमार को दबोच लिया।
लेखपाल पर दर्ज हुआ केस
रिश्वत लेते पकड़े गए लेखपाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। शिवकुटी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज में 6 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ लेखपाल, केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो