prayagraj crime: बच्चियों के साथ अश्लील हरकत की घटना जानने के बाद उनके परिजन उन्हें लेकर थाने पहुंच गए। जहां आरोपी दरोगा भी पहले से ही मौजूद था। दरोगा ने सभी को फटकार लगाया और वहां से भगा दिया। अगले दिन रविवार को सभी फिर थाने पहुंचे और वहां प्रभारी निरीक्षक से मिलकर पूरी घटना बताई। जिससे थाने में दरोगा के कारनामे से हडक़ंप मच गया।
बच्चियों के साथ दरोगा द्वारा की गई घटना की जानकारी रविवार को पुलिस कमिश्नर प्रयागराज तरुण गाबा को हुई तो उन्होंने आरोपी दरोगा के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया। आरोपी दरोगा को लाइनहाजिर करते हुए सीपी ने मामले में जांच बैठा दी। पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने कहा कि जांच के बाद दरोगा के खिलाफ आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।