script13 दिसंबर को पीएम मोदी महाकुंभ का करेंगे आगाज, 7 को सीएम योगी देखेंगे पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां | PM Modi : Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the Maha Kumbh with Ganga Pujan in Prayagraj on December 13 cm yogi with him | Patrika News
प्रयागराज

13 दिसंबर को पीएम मोदी महाकुंभ का करेंगे आगाज, 7 को सीएम योगी देखेंगे पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां

PM Modi in prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज में गंगा पूजन के साथ महाकुम्भ का आगाज करेंगे। इस दौरान पीएम द्वारा महाकुम्भ के कई बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। जिसमें उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कई केंद्रीय व प्रदेश के मंत्री, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, मेलाधिकारी समेत कई अफसर गंगा पूजन में शामिल होंगे।

प्रयागराजDec 05, 2024 / 03:00 pm

Krishna Rai

PM Modi coming in prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। जहां उनके द्वारा गंगा पूजन करते हुए महाकुंभ-2025 की शुरुआत की जाएगी। गंगा पूजन के लिए संगम नोज पर तैयारियां की जा रही हैं। वहीं, पीएम के कार्यक्रम के लिए पंडाल लगाने व समतलीकरण के काम में भी तेजी लाई गई है। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कई केंद्रीय व प्रदेश के मंत्री, मंडलायुक्त, मेलाधिकारी समेत कई अफसर गंगा पूजन में शामिल होंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर चारों तरफ बैरिकेडिंग कर समतलीकरण का काम शुरू है। पीएम मोदी द्वारा मेले के लिए किए गए कई बड़े कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा।
निषादराज क्रूज से संगम पहुंचेगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष हवाई जहाज से पहले बमरौली एयरपोर्ट आएंगे। वहां से फिर हेलीकॉप्टर से अैरल और फिर निषादराज क्रूज से संगम आएंगे। हालांकि, विकल्प के तौर पर नैनी नए पुल होते हुए सड़क मार्ग से भी संगम लाने का रास्ता सुरक्षित रखा जाएगा।
अक्षयवट व हनुमान मंदिर में पूजा करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री अक्षयवट, पातापुरी व हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। उनका नागवासुकि मंदिर जाने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इसके बाद वह संगम नोज पर सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री शृंग्वेरपुर धाम में बने निषादराज पार्क, भगवान राम और निषादराज की गले मिलते वाली प्रतिमा व घाट का लोकार्पण करेंगे। इसी के साथ शृंग्वेरपुर धाम में गंगा रिवर फ्रंट रोड समेत अन्य निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।
साढ़े छह हजार की परियोजनाओं का लोकार्पण
संगम में सभा को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री महाकुंभ के मद्देनजर कराए जा रहे साढ़े छह हजार करोड़ से अधिक की निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के लिए संगम नोज पर पंडाल निर्माण का काम भी तेज से किया जा रहा है। उसका ढांचा खड़ा कर दिया गया है। पंडाल व आसपास के क्षेत्रों के समतलीकरण के लिए करीब दो दर्जन जेसीबी, ट्रैक्टर व 100 से अधिक श्रमिक लगाए गए हैं। वहीं, एक अन्य छोटा पंडाल भी बनाया जा रहा है।
Prayagraj news
7 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे सीएम योगी।
सीएम योगी करेंगे तैयारियों का निरिक्षण
दो सप्ताह के भीतर सात दिसंबर को दूसरी बार प्रयागराज आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय अस्पताल, खोया-पाया केंद्र व सुविधा केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह मेले में तैनात पुलिस कर्मियों को संबोधित भी करेंगे। वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वह प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पण वाले प्रमुख निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। इसके तहत मुख्यमंत्री नागवासुकि मंदिर, छह लेन पुल, अलोपीबाग फ्लाई ओवर, गंगा रिवर फ्रंट रोड, झूंसी की तरफ मेले की बसावट को लेकर हो निर्माण कार्य, अरैल बंधा रोड, त्रिवेणी पुष्प, फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, अरैल में बन रहे शिवालय पार्क आदि कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

Hindi News / Prayagraj / 13 दिसंबर को पीएम मोदी महाकुंभ का करेंगे आगाज, 7 को सीएम योगी देखेंगे पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां

ट्रेंडिंग वीडियो