scriptPhulpur Bypolls 2024: फूलपुर सीट पर मतदान से 12 दिन पहले पड़े 33 वोट, जानें क्या है माजरा | Phulpur Bypolls 2024 33 votes cast 12 days before voting | Patrika News
प्रयागराज

Phulpur Bypolls 2024: फूलपुर सीट पर मतदान से 12 दिन पहले पड़े 33 वोट, जानें क्या है माजरा

Phulpur Bypolls 2024: फूलपुर विधानसभा सीट पर मतदान दिन के 12 दिन पहले 33 लोगों ने अपने वोट डाले हैं। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है…

प्रयागराजNov 09, 2024 / 12:51 pm

Sanjana Singh

Phulpur Bypolls 2024

Phulpur Bypolls 2024

Phulpur Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश के फूलपुर विधानसभा का मतदान भले ही 20 नवंबर को हो, लेकिन पोस्टल बैलेट से 33 लोगों ने मतदान के 12 दिन पहले अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर दिया। इसमें 85 वर्ष से अधिक 13 बुजुर्ग, आठ दिव्यांग और 12 कर्मचारी हैं।

20 नवंबर को होगा मतदान

फूलपुर विधानसभा में दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के चार हजार से अधिक मतदाता है। इसमें से 21 लोगों ने ही पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना था। सभी ने अपना वोट दे दिया है। अब इनका पोस्टल बैलेट से मतदान नहीं होगा। शेष लोग 20 नवंबर को अपने पोलिंग बूथ पर मतदान कर सकते हैं।

उपचुनाव में लगी है 2500 कर्मचारियों की ड्यूटी

वहीं, बिशप जॉनसन स्कूल कटरा में दूसरे चरण का प्रशिक्षण हुआ। इसमें 12 कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया, जबकि विधानसभा उपचुनाव में 2500 कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। कर्मचारियों को वोट देने के लिए शनिवार को भी अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें

शादी का अनोखा कार्ड वायरल, ‘सेवा में’ लिखी भयंकर चेतावनी, पढ़ते ही उड़े लोगों के होश

उपचुनाव के लिए अब 17 नवंबर को गाड़ियां लाएं

आगामी फूलपुर विधानसभा उप निर्वाचन-2025 के तहत निर्वाचन कार्य के लिए अधिग्रहीत वाहनों को लाने की तिथि में बदलाव किया गया है। अब 20 नवंबर 2024 को मतदान होगा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने बताया कि उपचुनाव के लिए अधिग्रहीत वाहन मालिकों को पहले अपनी गाड़ी 10 नवंबर को दो बजे पुलिस लाइन में लानी थी लेकिन अब यह तिथि बढ़ाकर 17 नवंबर कर दी गई है। उन्होंने वाहन मालिकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी अधिग्रहीत वाहनें चालक सहित 17 नवंबर की दोपहर दो बजे पुलिस लाइन में उपलब्ध कराएंगे।

Hindi News / Prayagraj / Phulpur Bypolls 2024: फूलपुर सीट पर मतदान से 12 दिन पहले पड़े 33 वोट, जानें क्या है माजरा

ट्रेंडिंग वीडियो