20 नवंबर को होगा मतदान
फूलपुर विधानसभा में दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के चार हजार से अधिक मतदाता है। इसमें से 21 लोगों ने ही पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना था। सभी ने अपना वोट दे दिया है। अब इनका पोस्टल बैलेट से मतदान नहीं होगा। शेष लोग 20 नवंबर को अपने पोलिंग बूथ पर मतदान कर सकते हैं। उपचुनाव में लगी है 2500 कर्मचारियों की ड्यूटी
वहीं, बिशप जॉनसन स्कूल कटरा में दूसरे चरण का प्रशिक्षण हुआ। इसमें 12 कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया, जबकि
विधानसभा उपचुनाव में 2500 कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। कर्मचारियों को वोट देने के लिए शनिवार को भी अवसर मिलेगा।
उपचुनाव के लिए अब 17 नवंबर को गाड़ियां लाएं
आगामी फूलपुर विधानसभा उप निर्वाचन-2025 के तहत निर्वाचन कार्य के लिए अधिग्रहीत वाहनों को लाने की तिथि में बदलाव किया गया है। अब 20 नवंबर 2024 को मतदान होगा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने बताया कि उपचुनाव के लिए अधिग्रहीत वाहन मालिकों को पहले अपनी गाड़ी 10 नवंबर को दो बजे पुलिस लाइन में लानी थी लेकिन अब यह तिथि बढ़ाकर 17 नवंबर कर दी गई है। उन्होंने वाहन मालिकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी अधिग्रहीत वाहनें चालक सहित 17 नवंबर की दोपहर दो बजे पुलिस लाइन में उपलब्ध कराएंगे।