scriptMahakumbh 2025: अखाड़ों-कल्पवासियों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने दी बड़ी सौगात | Patrika News
प्रयागराज

Mahakumbh 2025: अखाड़ों-कल्पवासियों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने दी बड़ी सौगात

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में योगी सरकार ने अखाड़ों, संस्थाओं और कल्पवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। महाकुंभ में बड़े पैमाने पर अन्न भंडार की व्यवस्था की जा रही है। ऐसा पहली बार है, जब महाकुंभ में इतने बड़े पैमाने पर अखाड़ों, संस्थाओं और कल्पवासियों को नाम मात्र की कीमत पर राशन की सुविधा प्रदान की जा रही है।

प्रयागराजDec 31, 2024 / 05:55 pm

Prateek Pandey

Yogi
Mahakumbh 2025: सीएम योगी के निर्देश पर अखाड़ों-संस्थाओं और कल्पवासियों को बेहद सस्ते दामों में राशन उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की है। इसके लिए मेला क्षेत्र में 138 उचित मूल्य की दुकानों पर राशन उपलब्ध कराया जाना तय किया गया है।

मेला क्षेत्र में खोली गई हैं 138 दुकानें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। खासकर श्रद्धालुओं के भोजन के लिए इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में आने वालों के लिए अन्न भंडार खोल दिया है। यहां मेला क्षेत्र में उचित मूल्य की 138 दुकानें खोली गई हैं, जहां पर कल्पवासियों के लिए एक लाख बीस हजार सफेद राशन कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें

नए साल के जश्न पर रहेगी 3,000 पुलिसकर्मियों की निगरानी, जानिए क्या है यूपी पुलिस की तैयारी

महाकुंभ में मिलेगा 5 रुपए किलो 6 रुपए किलो चावल

इस बार कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को राशन के लिहाज से बेहद कम कीमत पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा हैं। महाकुंभ में अखाड़ों-कल्पवासियों को 5 रुपए प्रति किलो की दर से आटा और 6 रुपए प्रति किलो के हिसाब से चावल उपलब्ध कराया जाना है। इसके अलावा कल्पवासियों को 18 रुपए प्रति किलो की दर से चीनी भी उपलब्ध कराई जाएगी। अखाड़ों और संस्थाओं को 800 परमिट की व्यवस्था है।

खाना पकाने का भी होगी पूरी व्यवस्था

राशन देने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने भोजन पकाने के लिए भी सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। इस काम के लिए सभी 25 सेक्टर्स में एजेंसियां निर्धारित की गई हैं। ये एजेंसियां कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को नया गैस कनेक्शन प्रदान कर रही हैं। इसके साथ ही उन्हें रिफिल करने का भी पूरा इंतजाम है। इसके अलावा जिन कल्पवासियों के पास अपना खुद का खाली गैस सिलेंडर है, उन्हें भी यहां पर रीफिल करा सकते हैं। तीन विशेष प्रकार के सिलेंडर भरने की व्यवस्था महाकुंभ में की गई है। इनमें 5 किलो, 14.2 किलो और 19 किलो के सिलेंडर भरे जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें

जाते-जाते रुला गया ये साल, इन हादसों से सिहर गया पूरा उत्तर प्रदेश

अन्न भंडार के पांच गोदाम तैयार

महाकुंभ में अखाड़ों-कल्पवासियों और संस्थाओं को भोजन के लिए किसी प्रकार की समस्या न आने पाए, इस लिहाज से मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर विशेष इंतजाम किया गया है। साथ ही अन्न भंडार के पांच गोदाम भी तैयार किए गए हैं। इन गोदामों पर 6,000 मीट्रिक टन आटा और 4,000 मीट्रिक टन चावल और 2,000 मीट्रिक टन चीनी भी रहेगी।
मेला क्षेत्र में दी जा रही इस विशेष सुविधा के अंतर्गत हर कल्पवासी को 3 किलो आटा, 2 किलो चावल और एक किलो चीनी उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है। जनवरी से फरवरी अंत तक राशन की यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही वन नेशन वन कार्ड की सुविधा भी प्राप्त होगी। 100 कुंतल सामान हर दुकान पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025: अखाड़ों-कल्पवासियों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने दी बड़ी सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो