प्रयागराज

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं को भोजन, गीता प्रेस की आरती संग्रह और जरुरतमंदो को मिलेगी बैटरी गाड़ी 

Mahakumbh 2025: कुंभ मेला 2025 में दिव्यांगों, बुजुर्गों और बच्चों के लिए बैटरी से चलने वाली ग्रीन गॉल्फ कार्ट सेवा मिल रही है। यह सेवा श्रद्धालुओं को स्नान, ध्यान और धार्मिक अनुष्ठानों में मदद कर रही है। अब तक 2.5 लाख से ज्यादा लोग इस सेवा का लाभ उठा चुके हैं, और मेला समाप्ति तक 1.5 लाख श्रद्धालुओं को 1 लाख किलोमीटर की यात्रा कराई जाएगी। 

प्रयागराजJan 17, 2025 / 09:58 pm

Nishant Kumar

Mahakumbh

Mahakumbh 2025: कुंभ मेला देश और दुनिया भर के श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है और इसे दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन माना जाता है। महाकुंभ के दौरान लाखों लोग पवित्र संगम में स्नान करने आते हैं। कई बड़े बिजनेस ग्रुप इस आयोजन में श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हुए हैं। कुंभ मेला 2025 में दिव्यांगों, बुजुर्गों और छोटे बच्चों वाली माताओं के लिए बैटरी से चलने वाली ग्रीन गॉल्फ कार्ट सेवा शुरू की है। यह सेवा श्रद्धालुओं को स्नान, ध्यान और धार्मिक अनुष्ठानों में मदद कर रही है।

श्रद्धालुओं को मिलेगी बैटरी गाडी 

ग्रीन गॉल्फ कार्ट सेवा मेला स्थल पर स्थित इस्कॉन के केंद्र के पास शुरू हुई है। यहां पर 30 गॉल्फ कार्ट 9 जनवरी 2024 से काम कर रही हैं, जो सुबह 6 बजे से रात तक श्रद्धालुओं को विभिन्न स्थानों तक पहुंचाती हैं। एक कार्ट एक बार में 8-10 लोगों को लेकर जाती है और 80-90 किलोमीटर का सफर तय करती है।

1 लाख किलोमीटर की यात्रा कराएंगी कार्ट 

हर दिन एक कार्ट 1000 लोगों की सेवा करती है, और 30 गॉल्फ कार्ट मिलकर 30 हजार श्रद्धालुओं की मदद करती हैं। अब तक 17 जनवरी 2024 तक 2.5 लाख से ज्यादा लोग इस सेवा का लाभ ले चुके हैं। यह सेवा 14 फरवरी 2024 तक जारी रहेगी, और मेला खत्म होने तक गॉल्फ कार्ट 1.5 लाख श्रद्धालुओं को लगभग 1 लाख किलोमीटर की यात्रा कराएंगी।
यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: कलाकारों के महाकुंभ में सजेगा कला और संस्कृति का मेला, देखें कार्यक्रम की पूरी लिस्ट

श्रद्धालुओं को मिलेगा भोजन 

अदाणी ग्रुप और इस्कॉन मिलकर महाप्रसाद का मुफ्त वितरण भी कर रहे हैं। भोर 3 बजे से लेकर रात 11 बजे तक मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 400-500 वालंटियर भोजन सेवा में लगे हुए हैं, और रोजाना 1 लाख श्रद्धालु मुफ्त भोजन प्राप्त कर रहे हैं। इस भंडारे से लगभग 50 लाख लोगों को मुफ्त भोजन मिलेगा। इसके अलावा, अदाणी ग्रुप गीता प्रेस के साथ मिलकर 102 आरतियों का संग्रह वितरित कर रहा है। उनका लक्ष्य 1 करोड़ आरती संग्रह मुफ्त में वितरित करने का है।

#Mahakumbh2025 में अब तक

MahaKumbh 2025: दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने तैयार किया इको फ्रेंडली शिविर, लोगों के लिए बना नजीर

महाकुंभ: गुजरात के श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज में पवेलियन, हेल्पलाइन नंबर भी

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं को भोजन, गीता प्रेस की आरती संग्रह और जरुरतमंदो को मिलेगी बैटरी गाड़ी 

गारमेंट फैक्ट्री का निर्माण शुरू, 500 महिलाओं को मिलेगा रोजगार

प्रयागराज के लिए ट्रेनों से अछूता मेवाड़, सिर्फ एक स्पेशल ट्रेन वह भी फुल

महाकुंभ में मुलायम की मूर्ती और मिल्कीपुर उपचुनाव, कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन ! आखिर क्या करें अखिलेश ?  

महाकुंभ में मुलायम सिंह की मूर्ति पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान, कारसेवकों का किया जिक्र

Mahakumbh 2025: कलाकारों के महाकुंभ में सजेगा कला और संस्कृति का मेला, देखें कार्यक्रम की पूरी लिस्ट

M.Tech इंजीनियर बने नागा साधु, GM की नौकरी छोड़ अपनाया आध्यात्मिक जीवन

IIT बाबा का वीडियो वायरल, बोले- मां-बाप भगवान नहीं, ये कलयुग का जाल

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं को भोजन, गीता प्रेस की आरती संग्रह और जरुरतमंदो को मिलेगी बैटरी गाड़ी 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.