प्रयागराज

महाकुंभ में शामिल होंगे 13 अखाड़े, श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े का महाकुंभ नगर में भव्य प्रवेश

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में जनवरी 2025 में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ में जन आस्था के सबसे बड़े आकर्षण 13 अखाड़ों का महाकुंभ नगर में प्रवेश का सिलसिला आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में रविवार को महाकुंभ के लिए श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े ने पूरी भव्यता, राजसी अंदाज और विशिष्ट संदेश के साथ महाकुंभ नगर में प्रवेश किया। श्रद्धालुओं और महाकुंभ प्रशासन ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर अखाड़े के संतों का स्वागत किया।  

प्रयागराजDec 22, 2024 / 09:38 pm

Nishant Kumar

Mahakumbh

Mahakumbh 2025: त्रिवेणी के तट पर लगने जा रहे आस्था के महा समागम में सनातन धर्म के विभिन्न अखाड़ों का महाकुंभ नगर में प्रवेश का सिलसिला तेज हो गया है। रविवार को सनातन धर्म के 13 अखाड़ों में सबसे पहले अस्तित्व में आए श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े का महाकुंभ नगर छावनी में प्रवेश हो गया। श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े ने अपने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरी जी की अगुवाई में अपनी छावनी में प्रवेश किया।

नागा सन्यासी बने आकर्षण का केंद्र 

श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े की इस भव्य छावनी प्रवेश यात्रा में रथों में सवार महा मंडलेश्वर के अलावा घोड़ों और ऊंटों पर सवार नागा संन्यासी श्रृद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने। प्रवेश यात्रा में सबसे आगे अखाड़े के देवता भगवान गजानन जी का रथ था। इसके बाद अखाड़े के पंच परमेश्वर रमता पंच थे। रमता पंच के बाद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर का रथ चल रहा था। प्रवेश यात्रा में संतों की तरफ से ‘वृक्ष लगाओ, सृष्टि बचाओ’ के उद्घोष भी किए जा रहे थे।

अखाड़े के आचार्य ने क्या कहा ? 

छावनी प्रवेश यात्रा की शुरुआत अखाड़े के मड़ौका स्थित आवाहन अखाड़े के स्थानीय आश्रम से हुई। अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरी जी का कहना है श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा सबसे प्राचीन है, जो अब तक प्रयागराज में 122 महाकुंभ और 123 कुंभ कर चुका है। अखाड़े ने अपने विशिष्ट संकल्प के साथ महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश किया है।

‘वृक्ष लगाओ, सृष्टि बचाओ’ 

अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरी जी का कहना है कि उनके अखाड़े का मूल उद्देश्य सनातन का प्रचार-प्रसार और धर्म की रक्षा करना है। लेकिन, वर्तमान समय में सृष्टि के सामने सबसे बड़ा संकट पर्यावरण की रक्षा का है। इसके लिए वह ‘वृक्ष लगाओ, सृष्टि बचाओ’ महाअभियान के अंतर्गत श्रद्धालुओं और सनातनियों से वृक्ष लगाने का संकल्प ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: फायर रोबोट बुझायेगा आग, महाकुंभ में सुरक्षा ‘नेक्स्ट लेवल’ पर

अखाड़े के महंत ने क्या कहा ? 

विभिन्न मार्गों से होते हुए अखाड़े ने त्रिवेणी पांटून पुल से अपनी छावनी में प्रवेश किया। अखाड़े के श्री महंत गोपाल गिरी बताते हैं कि अखाड़े की इस छावनी प्रवेश यात्रा में एक दर्जन से अधिक महामंडलेश्वर और 51 श्री महंतों के अलावा बड़ी संख्या ने नागा संन्यासी शामिल हुए।

Mahakumbh प्रशासन की तरफ से पुष्प वर्षा

श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा ने 11 किमी का सफर तय कर सेक्टर-20 में स्थित छावनी में प्रवेश किया। अखाड़े की भव्य और दिव्य यात्रा का जगह-जगह स्थानीय लोगों और महाकुंभ प्रशासन की तरफ से पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
सोर्स: IANS

#Mahakumbh2025 में अब तक

महाकुंभ में शामिल होंगे 13 अखाड़े, श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े का महाकुंभ नगर में भव्य प्रवेश

वो कुंभ मेला, जिसमें 800 लोगों की हुई थी मौत, मच गई थी भगदड़

कब हुआ था आजाद भारत के पहले कुंभ का आयोजन? देखें पुरानी तस्वीरें 

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए ये 5 दिन हैं सबसे खास, धुल जाएंगे पाप

Mahakumbh 2025: फायर रोबोट बुझायेगा आग, महाकुंभ में सुरक्षा ‘नेक्स्ट लेवल’ पर

महाकुंभ के अलावा इन 27 जगहों की करें सैर, यादगार बनेगी यात्रा

Rail News: महाकुंभ के लिए मऊ से आजमगढ़ होते हुए मुंबई तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

कौन हैं अमेठी के मौनी बाबा? महाकुंभ प्रशासन पर लगाए ये आरोप

अंग्रेजी हुकूमत का कुंभ: 131 साल पहले मेला क्षेत्र को बांटा गया 7 सेक्टर में, लंदन से भेजें गए अफसर

Mahila Naga Sadhu: क्या महाकुंभ में नागा साध्वी भी करती हैं शाही स्नान, यहां जानें

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में शामिल होंगे 13 अखाड़े, श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े का महाकुंभ नगर में भव्य प्रवेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.